ETV Bharat / state

जोधपुर में मेडिकल इंटर्न की हॉस्टल में संदिग्ध मौत, जताई जा रही ये बड़ी आशंका - एसएन मेडिकल कॉलेज

Medical Intern suspicious death, जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिको इंटर्न की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन जोधपुर पहुंचे हैं.

Medical Intern Dies
Medical Intern Dies
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 10:25 AM IST

जोधपुर. शहर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एक मेडिको इंटर्न की सोमवार को हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसका शव एमडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. इंटर्न के नशे की हाई डोज से मौत की आशंका जताई जा रही है.

देवनगर थानाधिकारी छतर सिंह के अनुसार जयपुर के सोढ़ाला निवासी 27 साल का हर्ष टाक पुत्र नंदकिशोर 2016 एमबीबीएस बैच का स्टूडेंट था. वह केएन चेस्ट हॉस्पिटल में बने हॉस्टल में रहता था. रविवार शाम को उसने अपने साथियों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चला गया. सोमवार को उसके परिजन उसे फोन कर रहे थे, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. इस पर उसके पिता ने हर्ष के दोस्तों को फोन किया. दोस्तों ने भी उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

पढ़ें. कोटा में झारखंड के छात्र की संदिग्ध मौत, मुंह से खून आने के बाद किया गया था भर्ती

नशे के ओवर डोज से मौत का अंदेशा : जब स्टूडेंट ने गेट खुलवाया तो सामने हर्ष बेड पर अचेत पड़ा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हर्ष के कमरे से बदबू भी आ रही थी. इससे अंदेशा लगाया गया कि उसकी मौत संभवतः रविवार रात को ही हो गई थी. थानाधिकारी छतरसिंह के अनुसार मृतक के परिजन जोधपुर पहुंच गए हैं. उनकी रिपोर्ट पर मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि हर्ष नशे का आदी था. कुछ दिनों पहले ही उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया था. करीब 10 दिन पहले उसके पिता उसे हॉस्टल में छोड़कर गए थे.

जोधपुर. शहर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एक मेडिको इंटर्न की सोमवार को हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसका शव एमडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. इंटर्न के नशे की हाई डोज से मौत की आशंका जताई जा रही है.

देवनगर थानाधिकारी छतर सिंह के अनुसार जयपुर के सोढ़ाला निवासी 27 साल का हर्ष टाक पुत्र नंदकिशोर 2016 एमबीबीएस बैच का स्टूडेंट था. वह केएन चेस्ट हॉस्पिटल में बने हॉस्टल में रहता था. रविवार शाम को उसने अपने साथियों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चला गया. सोमवार को उसके परिजन उसे फोन कर रहे थे, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. इस पर उसके पिता ने हर्ष के दोस्तों को फोन किया. दोस्तों ने भी उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

पढ़ें. कोटा में झारखंड के छात्र की संदिग्ध मौत, मुंह से खून आने के बाद किया गया था भर्ती

नशे के ओवर डोज से मौत का अंदेशा : जब स्टूडेंट ने गेट खुलवाया तो सामने हर्ष बेड पर अचेत पड़ा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हर्ष के कमरे से बदबू भी आ रही थी. इससे अंदेशा लगाया गया कि उसकी मौत संभवतः रविवार रात को ही हो गई थी. थानाधिकारी छतरसिंह के अनुसार मृतक के परिजन जोधपुर पहुंच गए हैं. उनकी रिपोर्ट पर मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि हर्ष नशे का आदी था. कुछ दिनों पहले ही उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया था. करीब 10 दिन पहले उसके पिता उसे हॉस्टल में छोड़कर गए थे.

Last Updated : Feb 20, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.