लखनऊ : निगोहां कस्बे में स्थित एक मकान में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा से उसी मकान में रहने वाले मैकेनिक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोप है कि छात्रा ने जब मैकेनिक की हरकत का विरोध जताया तो उसने थप्पड़ व घूसों से पिटाई कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. छात्रा की तहरीर पर पुलिस मैकेनिक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, निगोहां कस्बे के एक मकान में किराए पर रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब उसके मकान में ही किराये पर रहने वाला मैकेनिक छेड़छाड़ करने लगा. जब उसने विरोध जताया तो थप्पड़ व घूसों से उसकी बुरी तरह पिटाई की. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मैकेनिक मौके से भाग निकला. जिसके बाद घायलावस्था में पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जब छात्रा थाने आई थी तो काफी डरी हुई थी. छात्रा की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. आरोपी पेशे से मैकेनिक है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस फिर हुई शर्मसार; सिपाही ने नर्स के साथ की छेड़छाड़, बुरी तरह पीटा