ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 3 अगस्त तक बंद रहेंगी मीट की दुकानें, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लिया गया फैसला - Meat shops to close in Ghaziabad - MEAT SHOPS TO CLOSE IN GHAZIABAD

गाजियाबाद नगर निगम की सीमा अंतर्गत कावड़ यात्रा रूट और मंदिरों के आसपास मांस, मछली की दुकान एवं ठेली पटरी को भी 3 अगस्त तक प्रतिबंधित किया गया है.

गाजियाबाद में 3 अगस्त तक बंद रहेंगी मीट की दुकानें
गाजियाबाद में 3 अगस्त तक बंद रहेंगी मीट की दुकानें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 7:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है. सावन में गाजियाबाद में आस्था का जन सैलाब उमड़ता है. गाजियाबाद से हर साल कई लाख शिव भक्त कावड़िये होकर गुजरते हैं. प्रशासन और और नगर निकायों द्वारा शिव भक्तों को सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाता है. कावड़ यात्रा के दौरान निर्धारित कांवड़ मार्ग पर मांस-मछली आदि की दुकानें भी बंद रखी गई हैं.

कावड़ यात्रा महोत्सव के दौरान गाजियाबाद नगर निगम सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. सभी कावड़ शिविर आयोजको से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जा रही है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग को भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने तैयार क‍िया पूरा रूट मैप, जानें सब कुछ

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि निर्धारित कांवड़ यात्रा मार्ग पर निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है. मार्गों को व्यवस्थित बनाने के साथ-साथ आसपास मांस- मछली की दुकान या ठेली ना लगे इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. 21 जुलाई से 3 अगस्त तक मांस मछली की दुकान में ठेली प्रतिबंधित रहेगी. इस बीच यदि किसी तरह की मांस मछली का विक्रय कहीं होता है तो दुकानदार के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

गाजियाबाद नगर निगम के पांचो जोन अंतर्गत जोनल प्रभारी भी सफाई निरीक्षकों का सहयोग करेंगे. जिसमें मंदिरों के आसपास की सफाई व्यवस्था तथा कांवड़ शिविरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की मांस मछली की दुकान ना लगाई जाए इसकी निगरानी भी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कांवड़ खंडित हुई तो थानों व चौकियों में मिलेगा गंगाजल, पुलिस ने कांवड़ियों के लिए हरिद्वार से मंगवाया गंगाजल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है. सावन में गाजियाबाद में आस्था का जन सैलाब उमड़ता है. गाजियाबाद से हर साल कई लाख शिव भक्त कावड़िये होकर गुजरते हैं. प्रशासन और और नगर निकायों द्वारा शिव भक्तों को सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाता है. कावड़ यात्रा के दौरान निर्धारित कांवड़ मार्ग पर मांस-मछली आदि की दुकानें भी बंद रखी गई हैं.

कावड़ यात्रा महोत्सव के दौरान गाजियाबाद नगर निगम सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. सभी कावड़ शिविर आयोजको से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जा रही है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग को भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, दिल्ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने तैयार क‍िया पूरा रूट मैप, जानें सब कुछ

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि निर्धारित कांवड़ यात्रा मार्ग पर निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है. मार्गों को व्यवस्थित बनाने के साथ-साथ आसपास मांस- मछली की दुकान या ठेली ना लगे इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. 21 जुलाई से 3 अगस्त तक मांस मछली की दुकान में ठेली प्रतिबंधित रहेगी. इस बीच यदि किसी तरह की मांस मछली का विक्रय कहीं होता है तो दुकानदार के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

गाजियाबाद नगर निगम के पांचो जोन अंतर्गत जोनल प्रभारी भी सफाई निरीक्षकों का सहयोग करेंगे. जिसमें मंदिरों के आसपास की सफाई व्यवस्था तथा कांवड़ शिविरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की मांस मछली की दुकान ना लगाई जाए इसकी निगरानी भी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कांवड़ खंडित हुई तो थानों व चौकियों में मिलेगा गंगाजल, पुलिस ने कांवड़ियों के लिए हरिद्वार से मंगवाया गंगाजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.