मसूरी: टूरिस्ट सीजन में पहाड़ों की रानी में मसूरी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. मसूरी स्प्रिंग रोड दुर्गा अपार्टमेंट के नीचे पूरन सिंह नेगी के अतिक्रमण को सील किया गया है.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा के नेतृत्व में अवैध निर्माण को सीज किया गया. सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई लोग द्वारा बिना प्राधिकरण की अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिया जाता है. उनके द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं. उन्होंने कहा अगर नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रोका जाता है तो उनके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है.
सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने कहा मसूरी स्प्रिंग रोड पर दुर्गा अपार्टमेंट के नीचे पूरन सिंह नेगी द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था. जिस पर सुनवाई करते हुए प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद सील के निर्देश दिये गए थे. उन्होंने कहा मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर जूनियर इंजीनियर अनुज पांडे संजीव और उदय नेगी मौजूद रहे.