नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के रोहिणी क्षेत्र के निगम प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुरी पी -4 के शिक्षक सुखदेव राज का चयन 2024 में पेरिस में होने जा रहे पैरालंपिक खेलों में बतौर ताइक्वांडो के तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है. निगम अधिकारियों ने कहा कि यह दिल्ली नगर निगम के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि सुखदेव राज अकेले एवं पहले ताइक्वांडो कोच हैं जिनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेल, 2022 एशियन खेल हांगझाओ, 2024 पैरालंपिक खेल पेरिस एवं अन्य एशियाई चैंपियनशिप एवं विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया है.
2025 में होने वाले वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट यूथ खेलों की मेजबानी के लिए भारत अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. इसके चलते सेरिब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सुखदेव राज को पेरिस पैरालंपिक खेलों में बतौर तकनीकी अधिकारी भेजने का निर्णय लिया है. ताकि उनका अनुभव भारत को एबिलिटी स्पोर्ट्स खेलों की मेजबानी मिलने की सूरत में काम आए.
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने सुखदेव राज की प्रतिभा को देखते हुए एवं उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए दिल्ली नगर निगम के छात्रों को भी ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देना आरंभ किया है. शिक्षा विभाग के प्रयासों से निगम विद्यालयों के छात्र नवंबर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय किड्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
दिल्ली नगर निगम की इस पहल से छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बनेगी और भविष्य के ओलंपिक मेडलिस्ट तैयार करने में भी मदद मिलेगी. बता दें, पेरिस पैरालंपिक खेल का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त को होगा. इसके अगले दिन से 11 पैरालंपिक खेल होंगे. व्हीलचेयर रग्बी टूर्नामेंट का पहला इवेंट है.