ETV Bharat / state

क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान- मेयर शैली ओबरॉय - mayor shelly Oberoi meet councilors

MCD Mayor Shelly Oberoi Meet Councilors: मेयर शैली ओबरॉय ने पार्षदों व अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.

मेयर शैली ओबरॉय ने की बैठक
मेयर शैली ओबरॉय ने की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को करोल बाग जोन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा व समाधान के लिए पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महापौर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिकों से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की. इस अवसर पर महापौर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य, वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका हल करना है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जा रही है. बैठक में महापौर ने वार्ड में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था, पार्किंग, अतिक्रमण, टूटे हुए नालों, नालों से गाद निकालने, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, सड़कों, एफसीटीएस और क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति की समीक्षा भी की.

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पत्थरबाजी में एक को लगी चोट

बैठक में मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास व नागरिकों को निगम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर काम करना है. साथ ही अधिकारियों से नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करने का भी निर्देश भी दिया. इस बैठक में करोल बाग जोन के पार्षद, जोनल उपायुक्त अभिषेक कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस, बेहतर होगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी

नई दिल्ली: दिल्ली में महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को करोल बाग जोन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा व समाधान के लिए पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महापौर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिकों से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की. इस अवसर पर महापौर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य, वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका हल करना है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जा रही है. बैठक में महापौर ने वार्ड में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था, पार्किंग, अतिक्रमण, टूटे हुए नालों, नालों से गाद निकालने, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, सड़कों, एफसीटीएस और क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति की समीक्षा भी की.

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पत्थरबाजी में एक को लगी चोट

बैठक में मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास व नागरिकों को निगम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर काम करना है. साथ ही अधिकारियों से नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करने का भी निर्देश भी दिया. इस बैठक में करोल बाग जोन के पार्षद, जोनल उपायुक्त अभिषेक कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस, बेहतर होगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.