नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए टेंशन बढ़ गई थी, लेकिन इसी बीच पार्टी के लिए राहत की खबर है. मंगोलपुरी वार्ड के पार्षद नरेंद्र कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. पार्टी ने महेश खींची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने कहा था कि वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी चुनाव में AAP उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवारों को समर्थन देगी कांग्रेस
बता दें, निगम में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इस बार AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इस बार फिर से उनका ही महापौर चुना जाएगा, क्योंकि पहले ही आम आदमी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा है और कांग्रेस के पार्षद भी समर्थन करने जा रहे हैं.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से महापौर और उप महापौर के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. वहीं, बीजेपी की तरफ से महापौर के लिए वार्ड नंबर 62 शकूरपुर से कृष्ण लाल को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि, उप महापौर पद के लिए नीता बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है.
यह भी पढ़ें- SC ने नाबालिग रेप पीड़िता को 28 सप्ताह से अधिक का गर्भ गिराने की अनुमति दी