ETV Bharat / state

अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, मेयर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दिए सख्त निर्देश - emergency meeting in delhi

Emergency meeting in Delhi: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अफसरों के साथ आपात बैठक की. इस दौरान उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय (File photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 8:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज पुरानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आपात बैठक में एमसीडी कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक जूनियर इंजीनियर को पद से हटा दिया गया है, जबकि एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.

बैठक के अंत में महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो एमसीडी के नियमों, विनियमों और निर्माण उपनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि किसी भी कोचिंग सेंटर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी कोचिंग सेंटर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा.

एमसीडी को पहले ही आगाह कर दिया गया था

उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना को देखते हुए उन्होंने एमसीडी को पत्र लिखकर दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे कई कोचिंग सेंटरों या एमसीडी के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का नोटिस

इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एमसीडी राजेंद्र नगर में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सीलिंग अभियान चला रही है. सोमवार को राजेंद्र नगर में भी सीलिंग की गई। एमसीडी ने यहां 5 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील किया है।

अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि राजेंद्र नगर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। आज मुखर्जी नगर इलाके में अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ भी सीलिंग अभियान चलाया गया। साथ ही शनिवार को हुई दुखद घटना के लिए जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.

मंत्री आतिशी के आदेश के बावजूद 24 घंटे में नहीं सौंपी गई राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट, मुख्य सचिव पर लगाया आरोप - Rajendra Nagar incident

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज पुरानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आपात बैठक में एमसीडी कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक जूनियर इंजीनियर को पद से हटा दिया गया है, जबकि एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.

बैठक के अंत में महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो एमसीडी के नियमों, विनियमों और निर्माण उपनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि किसी भी कोचिंग सेंटर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी कोचिंग सेंटर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा.

एमसीडी को पहले ही आगाह कर दिया गया था

उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना को देखते हुए उन्होंने एमसीडी को पत्र लिखकर दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे कई कोचिंग सेंटरों या एमसीडी के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का नोटिस

इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एमसीडी राजेंद्र नगर में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सीलिंग अभियान चला रही है. सोमवार को राजेंद्र नगर में भी सीलिंग की गई। एमसीडी ने यहां 5 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील किया है।

अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि राजेंद्र नगर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। आज मुखर्जी नगर इलाके में अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ भी सीलिंग अभियान चलाया गया। साथ ही शनिवार को हुई दुखद घटना के लिए जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.

मंत्री आतिशी के आदेश के बावजूद 24 घंटे में नहीं सौंपी गई राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट, मुख्य सचिव पर लगाया आरोप - Rajendra Nagar incident

Last Updated : Jul 30, 2024, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.