नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है. राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में आपको अतिक्रमण जरूर देखने को मिलेगा. सबसे अधिक अतिक्रमण सड़कों पर दुकानदार और रेडी पटरी लगाने वाले करते हैं. इसके चलते सड़क से होकर गुजरने वाले आम लोगों को काफी दिक्कत होती है. अतिक्रमण के चलते दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर लंबा जाम तक लग जाता है, लेकिन अब अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम एक्शन में है. सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को एमसीडी के बुलडोजर ध्वस्त कर रहे हैं.
दुकानों के होडिंग और बोर्ड्स को बुलडोजर से गिराया गयाः ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के देवली रोड इलाके का है, जहां दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर द्वारा शुक्रवार को देवली रोड पर कार्रवाई की गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर नजर आए. देवली रोड पर सैकड़ों दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटाया गया. दुकानों के बड़े-बड़े होडिंग बोर्ड्स को दिल्ली नगर निगम के बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया. बुलडोजर की कार्रवाई के बाद स्थानीय दुकानदार काफी नाराज दिखे.
दुकानों के सामने बने अवैध क्षेत्र में रैंप को भी तोड़ा गयाः कई लोगों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस के उनकी दुकानों के होडिंग बोर्ड्स तोड़ दिए गए. दिल्ली नगर निगम के बुलडोजरों द्वारा दुकानों के सामने बने रैंप को भी तोड़ा गया, जो नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए थे. वहीं, इस सड़क से होकर गुजरने वाले कई लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट दिखे. उनका कहना था कि इस सड़क पर काफी ज्यादा एंक्रोचमेंट है, जिससे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बीजेपी निगम पार्षद ने किया विरोधः निगम की कार्रवाई से स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद ममता यादव काफी नाराज है. उन्होंने कार्रवाई को आम आदमी पार्टी का षड्यंत्र बताया. मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि आज की यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. आम आदमी पार्टी की मेयर के दबाव में एमसीडी के अधिकारियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है जो बहुत ही गलत है.
AAP पर बोला हमला: निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि क्या दुकान के ऊपर लगे बोर्ड अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं. दुकानदारों के बोर्ड को ना तोड़कर रेडी पटरी वाले जो अतिक्रमण का मुख्य कारण होते हैं उन्हें हटाना चाहिए था. आम आदमी पार्टी अपने आपको आम आदमी के सुख-दुख में शामिल होने की बात कह कर सत्ता में आई थी. जबकि, इन्होंने सिर्फ जनता को दुख दिया है.
ये भी पढ़ें : बुल्डोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- दोषी हैं तो भी ना गिराया जाए घर, जल्द तैयार होंगे दिशा-निर्देश
आज इन्होंने मेरे क्षेत्र वासियों को बहुत नुकसान बहुत दर्द दिया है. इसका हिसाब इन्हें देना पड़ेगा. AC,DC उन तमाम अधिकारियों के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे, जिन्होंने यह कार्रवाई की है. इनके द्वारा यह अवैध कार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें : पीला पंजा हर तरफ सर्दी में बरपा रहा कहर, अब सैनिक फार्म में चला MCD का बुलडोजर