ETV Bharat / state

मासस का भाकपा माले में होगा विलय, झारखंड में वामपंथी इतिहास का तैयार हो रहा नया चैप्टर! - MCC WILL MERGE WITH CPIML - MCC WILL MERGE WITH CPIML

MCC WILL MERGE WITH CPIML. झारखंड में वामपंथ का एक नया इतिहास तैयार हो रहा है. यहां मासस यानी मार्क्सवादी समन्वय समिति ने पार्टी का विलय भाकपा माले में करने का फैसला किया है.

MCC WILL MERGE WITH CPIML
मासस और भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 6:09 PM IST

रांची: वामपंथी विचारधारा वाली मार्क्सवादी समन्वय समिति यानी मासस राजनीतिक इतिहास से पन्नों में समा जाएगी. मासस ने भाकपा माले में विलय का प्रस्ताव दिया है. इस पर दोनों पार्टियों के केंद्रीय कमेटियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई है. विलय की प्रक्रिया पर अंतिम फैसला मासस की केंद्रीय कमेटी और भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा.

मासस और भाकपा माले के विलय के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद दोनों संगठनों की ओर से संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया है. मासस के महासचिव हलधर महतो और भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य मनोज भक्त की ओर से बताया गया है कि कॉर्पोरेट लूट, अतिविकेंद्रीकरण और देश की बहुरंगी सांस्कृतिक-सामाजिक मूल्यों के खिलाफ संघी हमलों से देश जूझ रहा है. ऐसे में मासस का भाकपा माले के साथ विलय फासीवाद विरोधी आंदोलन को नई ताकत देगा. संयुक्त वक्तव्य में बताया गया कि दोनों दल एक ही दौर में उभरे हैं.

कॉमरेड एके राय के नेतृत्व में मासस ने कोलियरियों के राष्ट्रीयकरण के लिए मजदूरों का नेतृत्व किया था. मजदूर आंदोलन और झारखंड आंदोलन को एक मंच पर लाया. वहीं भाकपा माले के प्रथम महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार ने 'जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ है' को आगे बढ़ाया. उनके उसूलों पर चलते हुए विनोद मिश्र ने बिहार और वर्तमान झारखंड के मजदूरों, खेतिहर किसानों, दलित और आदिवासियों के संघर्षों को तेज किया. इस विलय से सार्वजिनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ और रोजगार के लिए आंदोलन को धार मिलेगी.

विलय के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मासस के अरुप चटर्जी समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान एक संयुक्त फोटोग्राफ भी जारी किया गया. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मासस के भाकपा माले में विलय की कवायद को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, धनबाद के निरसा में मासस का अच्छा खासा प्रभाव रहा है. अरुप चटर्जी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. दोनों वामपंथी दलों के एक होने पर इनकी ताकत और मजबूत होगी. जाहिर है कि इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले अब शीट शेयरिंग में और मजबूती से दखल दे पाएगा.

रांची: वामपंथी विचारधारा वाली मार्क्सवादी समन्वय समिति यानी मासस राजनीतिक इतिहास से पन्नों में समा जाएगी. मासस ने भाकपा माले में विलय का प्रस्ताव दिया है. इस पर दोनों पार्टियों के केंद्रीय कमेटियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई है. विलय की प्रक्रिया पर अंतिम फैसला मासस की केंद्रीय कमेटी और भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा.

मासस और भाकपा माले के विलय के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद दोनों संगठनों की ओर से संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया है. मासस के महासचिव हलधर महतो और भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य मनोज भक्त की ओर से बताया गया है कि कॉर्पोरेट लूट, अतिविकेंद्रीकरण और देश की बहुरंगी सांस्कृतिक-सामाजिक मूल्यों के खिलाफ संघी हमलों से देश जूझ रहा है. ऐसे में मासस का भाकपा माले के साथ विलय फासीवाद विरोधी आंदोलन को नई ताकत देगा. संयुक्त वक्तव्य में बताया गया कि दोनों दल एक ही दौर में उभरे हैं.

कॉमरेड एके राय के नेतृत्व में मासस ने कोलियरियों के राष्ट्रीयकरण के लिए मजदूरों का नेतृत्व किया था. मजदूर आंदोलन और झारखंड आंदोलन को एक मंच पर लाया. वहीं भाकपा माले के प्रथम महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार ने 'जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ है' को आगे बढ़ाया. उनके उसूलों पर चलते हुए विनोद मिश्र ने बिहार और वर्तमान झारखंड के मजदूरों, खेतिहर किसानों, दलित और आदिवासियों के संघर्षों को तेज किया. इस विलय से सार्वजिनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ और रोजगार के लिए आंदोलन को धार मिलेगी.

विलय के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मासस के अरुप चटर्जी समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान एक संयुक्त फोटोग्राफ भी जारी किया गया. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मासस के भाकपा माले में विलय की कवायद को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, धनबाद के निरसा में मासस का अच्छा खासा प्रभाव रहा है. अरुप चटर्जी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. दोनों वामपंथी दलों के एक होने पर इनकी ताकत और मजबूत होगी. जाहिर है कि इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले अब शीट शेयरिंग में और मजबूती से दखल दे पाएगा.

ये भी पढ़ें:

Dhanbad News: मासस के सदस्यों ने एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा-जन समस्याओं का शीघ्र हो निदान, वरना करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

Dhanbad News: रेल कॉरिडोर निर्माण से 250 लोगों को छोड़ना होगा अपना घर, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने विस्थापितों के पुनर्वास की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.