मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनांचल क्षेत्र भरतपुर के चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बना बांध धराशायी हो गया है. करोड़ों की लागत से बना बांध पहली बारिश में ही टूट गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
ग्रामीणों को थी काफी उम्मीदें: ग्रामीणों की मानें तो ग्राम चुटकी में बनाए गए स्टॉप डैम से किसानों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थी. यह डैम खेतों के लिए जीवनरेखा बन सकता था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पहली बारिश में ही यह बांध ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों के सपने बिखर गए हैं.
"पहले ही आषाढ़ में यह बांध टूट कर बह गया. जहां कच्चा था, वहां शुरुआत में ही टूट गया था. जहां पक्का था, वह अब टूट गया है. आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है. एक बार किसी तरह बांधकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन फिर सुबह टूट गया." -सुंदरलाल मिश्रा, किसान
सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: चुटकी गांव के सरपंच राम नारायण बैगा ने कहा, "बांध के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण बांध का सही ढंग से निर्माण नहीं हो सका. इस कारण शुरुआती बारिश में ही ये धाराशाई हो गया.
ठेकेदार ने रिपेयरिंग कराने की कही बात: इस बारे में ठेकेदार विनीत सिंह ने कहा, "इस बांध में 10 साल की गारंटी है. हम इसकी रिपेयरिंग का काम कराते रहेंगे." वहीं, ग्रामीणों का कहना है, "बांध में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है और ठेकेदार ने घटिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि बांध पहली बारिश में ही टूट गया." वहीं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी.
"ये गलत है. इसमें भ्रष्टाचार किया गया है. इसकी जांच की जाएगी." -रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत
जांच का आश्वासन: चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बनी बांध के टूटने से जहां एक ओर ग्रामीणों और किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार वापस रिपेयरिंग की बात कह रहे हैं. इसे लेकर गांव के सरपंच ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक रेणुका सिंह ने जांच का आश्वासन दिया है.