ETV Bharat / state

भरतपुर में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बना बांध टूटा, अन्नदाता परेशान - MCB dam broke down

एमसीबी में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बना बांध टूटने से किसानों और ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले में विधायक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

MCB DAM BROKE DOWN
डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 2:28 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनांचल क्षेत्र भरतपुर के चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बना बांध धराशायी हो गया है. करोड़ों की लागत से बना बांध पहली बारिश में ही टूट गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों को थी काफी उम्मीदें: ग्रामीणों की मानें तो ग्राम चुटकी में बनाए गए स्टॉप डैम से किसानों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थी. यह डैम खेतों के लिए जीवनरेखा बन सकता था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पहली बारिश में ही यह बांध ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों के सपने बिखर गए हैं.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बनी बांध (ETV Bharat)

"पहले ही आषाढ़ में यह बांध टूट कर बह गया. जहां कच्चा था, वहां शुरुआत में ही टूट गया था. जहां पक्का था, वह अब टूट गया है. आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है. एक बार किसी तरह बांधकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन फिर सुबह टूट गया." -सुंदरलाल मिश्रा, किसान

सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: चुटकी गांव के सरपंच राम नारायण बैगा ने कहा, "बांध के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण बांध का सही ढंग से निर्माण नहीं हो सका. इस कारण शुरुआती बारिश में ही ये धाराशाई हो गया.

ठेकेदार ने रिपेयरिंग कराने की कही बात: इस बारे में ठेकेदार विनीत सिंह ने कहा, "इस बांध में 10 साल की गारंटी है. हम इसकी रिपेयरिंग का काम कराते रहेंगे." वहीं, ग्रामीणों का कहना है, "बांध में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है और ठेकेदार ने घटिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि बांध पहली बारिश में ही टूट गया." वहीं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी.

"ये गलत है. इसमें भ्रष्टाचार किया गया है. इसकी जांच की जाएगी." -रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत

जांच का आश्वासन: चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बनी बांध के टूटने से जहां एक ओर ग्रामीणों और किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार वापस रिपेयरिंग की बात कह रहे हैं. इसे लेकर गांव के सरपंच ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक रेणुका सिंह ने जांच का आश्वासन दिया है.

कांकेर में जलाशय के बांध में दरार तीन दिन बाद भी नहीं भरा, दहशत में तीन गांवों के लोग - Kanker crack dam not filled
कोरबा में राखड़ बांध से घुसा खेतों में पानी, धान रोपने से पहले थरहा हुआ बर्बाद, एनटीपीसी करेगी भरपाई - Rakhad dam broke in Korba
बांगो बांध के खोले गए 6 गेट, भारी बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में हाई अलर्ट - Bango dam

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनांचल क्षेत्र भरतपुर के चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बना बांध धराशायी हो गया है. करोड़ों की लागत से बना बांध पहली बारिश में ही टूट गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों को थी काफी उम्मीदें: ग्रामीणों की मानें तो ग्राम चुटकी में बनाए गए स्टॉप डैम से किसानों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थी. यह डैम खेतों के लिए जीवनरेखा बन सकता था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पहली बारिश में ही यह बांध ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों के सपने बिखर गए हैं.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बनी बांध (ETV Bharat)

"पहले ही आषाढ़ में यह बांध टूट कर बह गया. जहां कच्चा था, वहां शुरुआत में ही टूट गया था. जहां पक्का था, वह अब टूट गया है. आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है. एक बार किसी तरह बांधकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन फिर सुबह टूट गया." -सुंदरलाल मिश्रा, किसान

सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: चुटकी गांव के सरपंच राम नारायण बैगा ने कहा, "बांध के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण बांध का सही ढंग से निर्माण नहीं हो सका. इस कारण शुरुआती बारिश में ही ये धाराशाई हो गया.

ठेकेदार ने रिपेयरिंग कराने की कही बात: इस बारे में ठेकेदार विनीत सिंह ने कहा, "इस बांध में 10 साल की गारंटी है. हम इसकी रिपेयरिंग का काम कराते रहेंगे." वहीं, ग्रामीणों का कहना है, "बांध में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है और ठेकेदार ने घटिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि बांध पहली बारिश में ही टूट गया." वहीं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी.

"ये गलत है. इसमें भ्रष्टाचार किया गया है. इसकी जांच की जाएगी." -रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत

जांच का आश्वासन: चुटकी गांव में डौकीझरिया व्यपर्वतन योजना के तहत बनी बांध के टूटने से जहां एक ओर ग्रामीणों और किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार वापस रिपेयरिंग की बात कह रहे हैं. इसे लेकर गांव के सरपंच ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक रेणुका सिंह ने जांच का आश्वासन दिया है.

कांकेर में जलाशय के बांध में दरार तीन दिन बाद भी नहीं भरा, दहशत में तीन गांवों के लोग - Kanker crack dam not filled
कोरबा में राखड़ बांध से घुसा खेतों में पानी, धान रोपने से पहले थरहा हुआ बर्बाद, एनटीपीसी करेगी भरपाई - Rakhad dam broke in Korba
बांगो बांध के खोले गए 6 गेट, भारी बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में हाई अलर्ट - Bango dam
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.