ETV Bharat / state

चिरमिरी में बस्तर आर्ट के नाम पर बड़ा घोटाला, पत्थर की जगह लगाई सीमेंटेड मूर्तियां - Chirmiri Bastar Art scam

Chirmiri Bastar Art scam चिरमिरी में पोड़ी चौक में बस्तर आर्ट के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है. नगर पालिका निगम चिरमिरी पर आरोप है कि 2017-18 में सौंदर्यीकरण के तहत बस्तर आर्ट में पत्थर की मूर्तियां लगाई जानी थी, लेकिन उसकी जगह सीमेंडेट या प्लास्टिक की मूर्ति लगाई गई हौै. वहीं निर्माण कार्य में गड़बड़ी और मेंटनेंस में लापरवाही के चलते सौंदर्यीकरण आज बदहाली में तब्दील हो गई है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

CHIRMIRI BASTAR ART SCAM
चिरमिरी में बस्तर आर्ट घोटाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 8:03 PM IST

Updated : May 31, 2024, 10:34 AM IST

चिरमिरी में बस्तर आर्ट घोटाले का आरोप (ETV Bharat)


मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर पालिका निगम चिरमिरी के पोड़ी चौक में बस्तर आर्ट के नाम पर बड़ा घपला सामने आया है. बस्तर आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां यहां लगाई जानी थी, लेकिन यहां प्लास्टिक के सांचे में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्ति लगा दी गई है. इस संबंध में कई दफा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन पर 6 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहे हैं.

मूर्ति निर्माण में घपला करने के लग रहे आरोप : बस्तर आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां यहां लगाई जानी थी, लेकिन प्लास्टिक के सांचों में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्तियों को लगाए जाने की बात सामने आई है. हल्दीबाड़ी निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा का कहना है, "चिरमिरी के पं. दीनदयाल चौक में बस्तर आर्ट के नाम से साल 2017-18 में डीएमएफ मद से निर्माण कार्य हुए थे. लेकिन पत्थर की मूर्तियों की जगह पर यहां सीमेंट की मूर्ति लगा दी गई है. इस तरह से लोगों को गुमराह किया गया है."

"सौंदर्यीकरण के नाम पर जिस तरह के निर्माण की बात कही गई थी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ है. 43 लाख रुपए से प्लास्टिक के खांचों में सीमेंट भरकर दो-चार खम्भे और मूर्तियां लगाई गई हैं, जिन्हें बस्तर आर्ट का रूप देने कोशिश की गई है. इसकी कई शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन ने जांच और कार्रवाई नहीं की." - राजकुमार मिश्रा, शिकायतकर्ता

सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए हुए हैं खर्च : चिरमिरी शहर के पोड़ी चौक से लेकर हल्दीबाड़ी 6 नम्बर गोलाई तक चौक चौराहे पर सौंदर्यीकरण किया गया. जिसमें आरोप लग रहे है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए है. शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा ने कहा, "इसमें जमकर गोलमाल किया गया है. बस्तर आर्ट, समुद्री जीवों की रंगत पूरी तरह से उतर चुकी है. 6 नम्बर गोलाई पर समुद्री जीवन का चित्रण कोल डस्ट से बदहाल हो चुका है. अब यह शहर के सुंदरता में धब्बा नजर आ रहा है."

जलीय जीवन को दर्शाने की कोशिश हुई बेकार : शहर के 6 नंबर गोलाई में सड़क के दोनों किनारों पर सौंदर्याकरण किया गया, लेकिन जलीय जीवन को दर्शाने की कोशिश बेकार साबित हुई. हल्दीबाड़ी 6 नंबर गोलाई में चित्रकारी, फव्वारे, स्पेशल लाइटिंग सहित कई आकर्षणों से 10 जगहों को संवारा गया था. वहीं इस संबंध में नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त ने आचार संहिता की दुहाई देते हुए इस संबंध में कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया है.

किसान इस विधि से करें डहेलिया फूल की खेती, इन किस्मों का उत्पादन कर हो जाएंगे मालामाल - floriculture in chhattisgarh
अपरा एकादशी में सर्वार्थ सिद्धि योग का सुंदर संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा - apara ekadashi 2024
मानसून आने से पहले छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट, 29-30 मई को दिन और रात चलेगा हीट वेव, मानसून अभी कोसों दूर - MONSOON UPDATE

चिरमिरी में बस्तर आर्ट घोटाले का आरोप (ETV Bharat)


मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर पालिका निगम चिरमिरी के पोड़ी चौक में बस्तर आर्ट के नाम पर बड़ा घपला सामने आया है. बस्तर आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां यहां लगाई जानी थी, लेकिन यहां प्लास्टिक के सांचे में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्ति लगा दी गई है. इस संबंध में कई दफा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन पर 6 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहे हैं.

मूर्ति निर्माण में घपला करने के लग रहे आरोप : बस्तर आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां यहां लगाई जानी थी, लेकिन प्लास्टिक के सांचों में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्तियों को लगाए जाने की बात सामने आई है. हल्दीबाड़ी निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा का कहना है, "चिरमिरी के पं. दीनदयाल चौक में बस्तर आर्ट के नाम से साल 2017-18 में डीएमएफ मद से निर्माण कार्य हुए थे. लेकिन पत्थर की मूर्तियों की जगह पर यहां सीमेंट की मूर्ति लगा दी गई है. इस तरह से लोगों को गुमराह किया गया है."

"सौंदर्यीकरण के नाम पर जिस तरह के निर्माण की बात कही गई थी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ है. 43 लाख रुपए से प्लास्टिक के खांचों में सीमेंट भरकर दो-चार खम्भे और मूर्तियां लगाई गई हैं, जिन्हें बस्तर आर्ट का रूप देने कोशिश की गई है. इसकी कई शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन ने जांच और कार्रवाई नहीं की." - राजकुमार मिश्रा, शिकायतकर्ता

सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए हुए हैं खर्च : चिरमिरी शहर के पोड़ी चौक से लेकर हल्दीबाड़ी 6 नम्बर गोलाई तक चौक चौराहे पर सौंदर्यीकरण किया गया. जिसमें आरोप लग रहे है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए है. शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा ने कहा, "इसमें जमकर गोलमाल किया गया है. बस्तर आर्ट, समुद्री जीवों की रंगत पूरी तरह से उतर चुकी है. 6 नम्बर गोलाई पर समुद्री जीवन का चित्रण कोल डस्ट से बदहाल हो चुका है. अब यह शहर के सुंदरता में धब्बा नजर आ रहा है."

जलीय जीवन को दर्शाने की कोशिश हुई बेकार : शहर के 6 नंबर गोलाई में सड़क के दोनों किनारों पर सौंदर्याकरण किया गया, लेकिन जलीय जीवन को दर्शाने की कोशिश बेकार साबित हुई. हल्दीबाड़ी 6 नंबर गोलाई में चित्रकारी, फव्वारे, स्पेशल लाइटिंग सहित कई आकर्षणों से 10 जगहों को संवारा गया था. वहीं इस संबंध में नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त ने आचार संहिता की दुहाई देते हुए इस संबंध में कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया है.

किसान इस विधि से करें डहेलिया फूल की खेती, इन किस्मों का उत्पादन कर हो जाएंगे मालामाल - floriculture in chhattisgarh
अपरा एकादशी में सर्वार्थ सिद्धि योग का सुंदर संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा - apara ekadashi 2024
मानसून आने से पहले छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट, 29-30 मई को दिन और रात चलेगा हीट वेव, मानसून अभी कोसों दूर - MONSOON UPDATE
Last Updated : May 31, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.