अररिया: पूर्णिया के रहनेवाले एमबीबीएस के छात्र की नेपाल में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है. छात्र नेपाल में विराटनगर के नोवेल मेडिकल टीचिंग कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. रविवार को नेपाल स्थित उसके कमरे से उसका शव बरामद किया गया. मृतक 26 वर्षीय अंशु सिंह पूर्णिया के मेवालाल चौक वार्ड संख्या 24 के रहने वाले प्रह्लाद सिंह का पुत्र था.
मेडिकल छात्र की संदेहास्पद मौत: छात्र ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई है, फिलहाल मामले को लेकर नेपाल की मोरंग जिला पुलिस जांच कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में पूर्णिया से नेपाल के विराटनगर पहुंचे.
मामले की जांच कर रही पुलिस: इस मामले को लेकर मोरंग जिला पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी रंजन दाहाल ने बताया कि पूर्णिया के रहने वाला अंशु सिंह नोवेल टीचिंग अस्पताल में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र था. वह विराटनगर वार्ड संख्या 4 स्थित नोवेल अस्पताल परिसर के बाहर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. जहां से उसका शव मिला है.
"छात्र का शव उसके कमरे से मिला. जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. रविवार की शाम परिजन के पहुंचने के बाद कागजी खानापूर्ति कर शव का पोस्टमार्टम विराटनगर के कोशी अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."- रंजन दाहाल, डीएसपी
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव: शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद नेपाल पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस भारी घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और नेपाल पुलिस से मिलकर इस घटना की जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में महिला की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला'