MBBS FEES IN PRIVATE COLLEGES: लखनऊ : प्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए एमबीबीएस फीस की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीजीएमई) महानिदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. यहां आपको यूपी के सभी प्राइवेट कॉलेज की फीस का ब्योरा विस्तार से मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कितनी फीस लगती है.
यूपी में निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सबसे ज्यादा फीस 13,73,760 रुपये बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की है. वहीं, सबसे कम फीस सीतापुर के हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज में 10,77,229 रुपये है. दूसरी तरफ गाजियाबाद के आईटीएस डेंटल कॉलेज द्वारा बीडीएस के लिए 3,84,000 रुपये लिए जा रहे हैं. कॉलेजों में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के शुल्क का ब्योर चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीजीएमई) महानिदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि निजी कॉलेजों में फीस निर्धारण के लिए समिति बनाई गई है. समिति की संस्तुति से ही किसी भी निजी कॉलेज में पाठ्यक्रम का शुल्क निर्धारण होता है. इसके बाद शुल्क की सूची विभाग की वेबसाइट पर लोड की जाती है ताकि अभ्यर्थियों को दाखिला लेने के पहले काउंसिलिंग के दौरान हर कॉलेज की फीस की जानकारी रहे. वर्तमान सत्र में 10 जुलाई से नीट एमडीएस की काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है, हर साल की भांति कॉलेजों से फीस ब्योरा मांगा गया है, कॉलेजों द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित शुल्क की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
फीस का ब्योरा वेबसाइट पर दिया
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर 26 निजी मेडिकल कॉलजों में एमबीबीएस के लिए जमा होने वाली फीस का ब्योरा है, साथ ही 19 निजी डेंटल कॉलेजों ने बीडीएस का शुल्क दिया है. इसके अलावा 22 मेडिकल कॉलजों ने एमडी व एमएस पाठ्यक्रम का शुल्क और 17 डेंटल कॉलेजों ने एमडीएस का शुल्क भेजा है. पीजी पाठ्यक्रमों में क्लीनिक, पैथोलॉजी, नॉन क्लीनिकल विभागों में निर्धारित शुल्क का पृथक ब्योरा उपलब्ध है.
यूपी के सरकारी कॉलेजों में डॉक्टरी की फीस कितनी?
यूपी में सरकारी कॉलेजों में डॉक्टरी की फीस प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए से लेकर 54000 तक है. इसमें सरकार की ओर से समय समय पर बदलाव किया जाता है. यूपी में सबसे महंगी फीस लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की है. यह करीब 54,600 रुपए प्रति वर्ष है. वहीं, सबसे सस्ता कॉलेज राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा है. यहां की प्रतिवर्ष फीस 18,000 रुपए है. चलिए जानते हैं यूपी में कौन-कौन से सरकारी कॉलेज हैं.
यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर
- सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा
- मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज
- लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ
- महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी
- बाबा रागबावदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर
- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा
- राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़
- राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा
इसके अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा समेत अन्य कई मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा बदलाव, कई जिलों को डीएम बदले गये, देखें पूरी लिस्ट