ETV Bharat / state

अवैध पार्किंग को लेकर मेयर ने आयुक्त से पांच दिन में मांगी रिपोर्ट - Delhi Mayor letter to Commissioner

Mayor Dr Shelly Oberoi: मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बहुत सारी अवैध पार्किंग चल रही है. इनके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने आयुक्त से इसको लेकर कड़े कदम उठाने को कहा है.

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने आयुक्त को पत्र लिखा है. मेयर ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को असुविधा होती है. साथ ही इससे एमसीडी की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठते हैं. साथ ही उसे वित्तीय नुकसान भी होता है.

मेयर ने आयुक्त से इस पर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने को कहा है. साथ ही उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध पार्किंग के हॉट स्पॉट्स की पहचान कर, दस्तावेज तैयार कराने और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें. मेयर ने 5 दिनों के अंदर इसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: मेयर चुनाव से पहले व‍िधानसभा अध्‍यक्ष ने MCD में मनोनीत क‍िए 14 व‍िधायक, नोट‍िफ‍िकेशन जारी

एमसीडी की मेयर ने पत्र में लिखा है कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि दिल्ली में चल रही विभिन्न अवैध पार्किंग्स की पहचान करके सभी की एक सूची तैयार की जाए और कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाए। आयुक्त 5 दिनों के अंदर महापौर के कार्यालय में इसकी पूरी रिपोर्ट जमा करें.

आपको बता दें मेयर को दिल्ली के सुभाष नगर, करोल बाग, गफ्फार मार्केट, अजमल खान रोड के बाजारों में अवैध पार्किंग की शिकायत मिल रही है. इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए AAP की एमसीडी सरकार ने आयुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में MCD और फैक्टरी मालिकों की बैठक, फैक्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने आयुक्त को पत्र लिखा है. मेयर ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को असुविधा होती है. साथ ही इससे एमसीडी की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठते हैं. साथ ही उसे वित्तीय नुकसान भी होता है.

मेयर ने आयुक्त से इस पर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने को कहा है. साथ ही उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध पार्किंग के हॉट स्पॉट्स की पहचान कर, दस्तावेज तैयार कराने और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें. मेयर ने 5 दिनों के अंदर इसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: मेयर चुनाव से पहले व‍िधानसभा अध्‍यक्ष ने MCD में मनोनीत क‍िए 14 व‍िधायक, नोट‍िफ‍िकेशन जारी

एमसीडी की मेयर ने पत्र में लिखा है कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि दिल्ली में चल रही विभिन्न अवैध पार्किंग्स की पहचान करके सभी की एक सूची तैयार की जाए और कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाए। आयुक्त 5 दिनों के अंदर महापौर के कार्यालय में इसकी पूरी रिपोर्ट जमा करें.

आपको बता दें मेयर को दिल्ली के सुभाष नगर, करोल बाग, गफ्फार मार्केट, अजमल खान रोड के बाजारों में अवैध पार्किंग की शिकायत मिल रही है. इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए AAP की एमसीडी सरकार ने आयुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में MCD और फैक्टरी मालिकों की बैठक, फैक्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.