ETV Bharat / state

लखनऊ अमन गौतम मौत मामला: सीसीटीवी में पुलिस के साथ पैदल जाते दिखा अमन और साथी

अमन गौतम मौत मामले में मायावती के ट्वीट से सियासत हुई तेज, पोस्टमार्टम में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Etv Bharat
अमन गौतम मौत मामले में मायावती ने किया ट्वीट (Etv Bharat)

लखनऊ: जिले में अमन गौतम मौत मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अमन और उसके साथी को पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर पैदल आराम से लेकर जा रहे हैं. वही, अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई हैं. जिसमे अमन की मौत हार्ट अटैक से होनी की पुष्टि डाक्टरो ने की है. एक ओर अमन के परिजन अभी भी अमन की मौत पुलिस वालों की पिटाई से होने की बात कर रहे है. वही मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी में दलित युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को जारी अपने बयान मे कहा, कि लखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घूमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई. इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की जीप में आरोपी की मौत, मायावती ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

दरअसल, शुक्रवार रात विकास नगर सेक्टर-8 में जुआ होने की सूचना पर पीआरवी नंबर 4830 पहुंची थी. पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी. कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था. तहरीर भी दी गई थी. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिजन और सैकड़ों इलाकाई लोग शनिवार दोपहर चार बजे खुर्रमनगर चौराहे पर जुटे. सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. वही, अमन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है.


अमन नहीं खेलता था जुआ: परिजनों का कहना था, कि अमन कभी भी जुआ नहीं खेलता था. जो लोग जुआ खेलते थे, उनको पुलिस नहीं पकड़ पाई. अमन घर के बाहर अपने दोस्त के साथ खड़ा था, तो पुलिस उसको उठा ले गई थी. पुलिस ने पिटाई कर उसे मार दिया. परिजनों का कहना है, कि जो भी पुलिस वाले घटना में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाए.

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर ने बताया, 10 अक्तूबर की रात के CCTV फुटेज से सच सामने है. लखनऊ जब आरोपी को पुलिस गाड़ी में बैठा रही थी, तो उसकी तबियत बिगड़ गई. फ़ुटेज में पुलिस वाले उसे थाने ले जाते नजर आते हैं. पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे है.


यह भी पढ़े- मेरठ में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका जताई

लखनऊ: जिले में अमन गौतम मौत मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अमन और उसके साथी को पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर पैदल आराम से लेकर जा रहे हैं. वही, अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई हैं. जिसमे अमन की मौत हार्ट अटैक से होनी की पुष्टि डाक्टरो ने की है. एक ओर अमन के परिजन अभी भी अमन की मौत पुलिस वालों की पिटाई से होने की बात कर रहे है. वही मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी में दलित युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को जारी अपने बयान मे कहा, कि लखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घूमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई. इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की जीप में आरोपी की मौत, मायावती ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

दरअसल, शुक्रवार रात विकास नगर सेक्टर-8 में जुआ होने की सूचना पर पीआरवी नंबर 4830 पहुंची थी. पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी. कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था. तहरीर भी दी गई थी. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिजन और सैकड़ों इलाकाई लोग शनिवार दोपहर चार बजे खुर्रमनगर चौराहे पर जुटे. सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. वही, अमन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है.


अमन नहीं खेलता था जुआ: परिजनों का कहना था, कि अमन कभी भी जुआ नहीं खेलता था. जो लोग जुआ खेलते थे, उनको पुलिस नहीं पकड़ पाई. अमन घर के बाहर अपने दोस्त के साथ खड़ा था, तो पुलिस उसको उठा ले गई थी. पुलिस ने पिटाई कर उसे मार दिया. परिजनों का कहना है, कि जो भी पुलिस वाले घटना में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाए.

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर ने बताया, 10 अक्तूबर की रात के CCTV फुटेज से सच सामने है. लखनऊ जब आरोपी को पुलिस गाड़ी में बैठा रही थी, तो उसकी तबियत बिगड़ गई. फ़ुटेज में पुलिस वाले उसे थाने ले जाते नजर आते हैं. पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे है.


यह भी पढ़े- मेरठ में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका जताई

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.