ETV Bharat / state

'मायावती हैं आयरन लेडी,' साक्षी महाराज ने की बसपा सुप्रीमो की तारीफ, राहुल गांधी पर निशाना साधा - UP Politics

Sakshi Maharaj Comment on Mayawati: उन्नाव में साक्षी महाराज ने राहुल गांधी के लिए कहा कि मोदी के खौफ के आगे कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. राहुल गांधी का भगवान ही मालिक है. भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 11:08 AM IST

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में मीडिया से बात की.

उन्नाव: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की है. उन्होंने मायावती को आयरन लेडी बताया है. वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी के वाराणसी की सड़कों पर युवाओं को नशेड़ी कहने वाले बयान पर भी पलटवार किया. साक्षी महाराज ने कहा है कि राहुल गांधी को उपचार की आवश्यकता है. मोदी के खौफ के आगे राहुल गांधी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उसी के कारण उल जलूल बातें करते हैं.

राहुल गांधी ने सारी की सारी शालीनता को समाप्त कर दिया है. राहुल गांधी के भगवान ही मालिक है. भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें. साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव पहुंचे हैं. उन्नाव में गर्दन खेड़ा बाईपास स्थित कार्यालय पर साक्षी महाराज ने मीडिया से बात की.

मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि इन सब (अन्य पार्टियों) से आयरन लेडी मायावती ठीक हैं. अपने समाज के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हैं. भाजपा से किसी भी गठबंधन के सवाल पर बोले, इसका जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास है, साक्षी महाराज के पास नहीं.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मीडियो से बातचीत में राहुल गांधी के युवाओं को नशेड़ी वाले बयान पर कहा कि उनको उपचार की आवश्यकता है. मोदी के खौफ के आगे मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उसी के कारण उल जलूल बातें करते हैं. ऐसी अभद्र भाषा किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को शोभा नहीं देती है.

कम से कम भाषा में शालीनता होनी चाहिए. राहुल गांधी ने सारी की सारी शालीनता को समाप्त कर दिया है. राहुल गांधी का भगवान ही मालिक है. भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें. राहुल गांधी कब क्या कह देंगे, क्या पत्रकार को कह देंगे, क्या युवाओं को कह देंगे कब आलू से सोना निकाल देंगे, ये कोई नहीं जानता. देश में कांग्रेस की स्थिति धोबी का कुत्ता घर का न घाट का जैसी हो गई है.

60 साल तक सत्ता में रहने के बाद जैसे बिना पानी के मछली तड़पती वैसे बिना सत्ता के कांग्रेस तड़प रही है. हर नेता की जुबान पर इसी तरह के अनर्गल प्रलाप हैं. जनता सब जानती है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस को सटीक जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंः राम गोपाल यादव विवादित बयान; कहा-'औरंगजेब ने जितने मंदिर तुड़वाए उससे ज्यादा बौद्ध स्तूप शंकराचार्य ने तोड़े'

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में मीडिया से बात की.

उन्नाव: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की है. उन्होंने मायावती को आयरन लेडी बताया है. वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी के वाराणसी की सड़कों पर युवाओं को नशेड़ी कहने वाले बयान पर भी पलटवार किया. साक्षी महाराज ने कहा है कि राहुल गांधी को उपचार की आवश्यकता है. मोदी के खौफ के आगे राहुल गांधी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उसी के कारण उल जलूल बातें करते हैं.

राहुल गांधी ने सारी की सारी शालीनता को समाप्त कर दिया है. राहुल गांधी के भगवान ही मालिक है. भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें. साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव पहुंचे हैं. उन्नाव में गर्दन खेड़ा बाईपास स्थित कार्यालय पर साक्षी महाराज ने मीडिया से बात की.

मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि इन सब (अन्य पार्टियों) से आयरन लेडी मायावती ठीक हैं. अपने समाज के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हैं. भाजपा से किसी भी गठबंधन के सवाल पर बोले, इसका जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास है, साक्षी महाराज के पास नहीं.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मीडियो से बातचीत में राहुल गांधी के युवाओं को नशेड़ी वाले बयान पर कहा कि उनको उपचार की आवश्यकता है. मोदी के खौफ के आगे मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उसी के कारण उल जलूल बातें करते हैं. ऐसी अभद्र भाषा किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को शोभा नहीं देती है.

कम से कम भाषा में शालीनता होनी चाहिए. राहुल गांधी ने सारी की सारी शालीनता को समाप्त कर दिया है. राहुल गांधी का भगवान ही मालिक है. भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें. राहुल गांधी कब क्या कह देंगे, क्या पत्रकार को कह देंगे, क्या युवाओं को कह देंगे कब आलू से सोना निकाल देंगे, ये कोई नहीं जानता. देश में कांग्रेस की स्थिति धोबी का कुत्ता घर का न घाट का जैसी हो गई है.

60 साल तक सत्ता में रहने के बाद जैसे बिना पानी के मछली तड़पती वैसे बिना सत्ता के कांग्रेस तड़प रही है. हर नेता की जुबान पर इसी तरह के अनर्गल प्रलाप हैं. जनता सब जानती है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस को सटीक जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंः राम गोपाल यादव विवादित बयान; कहा-'औरंगजेब ने जितने मंदिर तुड़वाए उससे ज्यादा बौद्ध स्तूप शंकराचार्य ने तोड़े'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.