ETV Bharat / state

मौलाना कलबे जवाद का ऐलान, कमिश्नर के आवास पर होगा मोहर्रम का मातम, जानिए क्यों भड़के? - MAULANA KALBE JAWAD - MAULANA KALBE JAWAD

शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद कलबे जवाद ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर सातवीं मोहर्रम को मातम करने का एलान किया है. आइए जानते हैं कि मौलाना को इस तरह का ऐलान क्यों करना पड़ा?

मौलाना सय्यद कलबे जवाद
मौलाना सय्यद कलबे जवाद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 3:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी में काफी दिनों से कर्बला अब्बास बाग वक्कफ जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद कलबे जवाद ने नाराजी जताई है. मौलाना ने रविवार को पुलिस कमिश्नर के आवास पर सातवीं मोहर्रम को मातम करने का एलान किया है. यह ऐलान मौलाना ने ईमामबाड़ा गुफ़रामआब में छटी मुहरर्म की मजलिस को ख़िताब के दौरान की.

मौलाना ने कहा कि कर्बला की वक़्फ़ ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर कोर्ट के स्टे के बावजूद निर्माण रोकने को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी. लेकिन लगातार ठाकुरगंज पुलिस अपने आला अधिकारियों को गुमराह कर रही है. पुलिस बता रही है कि यहां काम रुका है, जबकि लगातार भूमि माफिया ज़मीन बेचने और निर्माण कार्य जारी होने की जानकारी मौलान कल्बे मौके पर पहुंचे तो देखा निर्माण जारी है.


भूमाफिया ने मौलाना को घेर कर जय श्रीराम के नारे लगाए
मौलाना को मौके पर देख भूमि माफिया तथा निर्माणकर्ता भड़क गए. इसके बाद मौलाना को घेर कर जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिए और मामले को हिन्दू मुस्लिम रूप देने की नाकाम कोशिश की. जिसकी शिकायत मौलाना कल्बे जवाद द्वारा अधिकारियों से की गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज मौलाना ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर मातम करने का एलान किया है. हालांकि इससे पूर्व मौलाना द्वारा डीएम आवास पर मातम करने का एलान किया गया था. लेकिन आज 6 मुहर्रम की मजलिस में पुलिस कमिश्नर आवास पर मातम करने का एलान किया है. मौलाना ने साफ किया कि यह प्रदर्शन सरकार के नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ है, जो पैसा लेकर अवैध निर्माण करवा रही है.

इसे भी पढें-शिया समुदाय को मिली बारादरी मस्जिद की चाबी, साल में सिर्फ 17 दिन मिलता प्रवेश, बांकी दिन सुन्नी समुदाय पढ़ते नमाज

लखनऊ: राजधानी में काफी दिनों से कर्बला अब्बास बाग वक्कफ जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद कलबे जवाद ने नाराजी जताई है. मौलाना ने रविवार को पुलिस कमिश्नर के आवास पर सातवीं मोहर्रम को मातम करने का एलान किया है. यह ऐलान मौलाना ने ईमामबाड़ा गुफ़रामआब में छटी मुहरर्म की मजलिस को ख़िताब के दौरान की.

मौलाना ने कहा कि कर्बला की वक़्फ़ ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर कोर्ट के स्टे के बावजूद निर्माण रोकने को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी. लेकिन लगातार ठाकुरगंज पुलिस अपने आला अधिकारियों को गुमराह कर रही है. पुलिस बता रही है कि यहां काम रुका है, जबकि लगातार भूमि माफिया ज़मीन बेचने और निर्माण कार्य जारी होने की जानकारी मौलान कल्बे मौके पर पहुंचे तो देखा निर्माण जारी है.


भूमाफिया ने मौलाना को घेर कर जय श्रीराम के नारे लगाए
मौलाना को मौके पर देख भूमि माफिया तथा निर्माणकर्ता भड़क गए. इसके बाद मौलाना को घेर कर जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिए और मामले को हिन्दू मुस्लिम रूप देने की नाकाम कोशिश की. जिसकी शिकायत मौलाना कल्बे जवाद द्वारा अधिकारियों से की गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज मौलाना ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर मातम करने का एलान किया है. हालांकि इससे पूर्व मौलाना द्वारा डीएम आवास पर मातम करने का एलान किया गया था. लेकिन आज 6 मुहर्रम की मजलिस में पुलिस कमिश्नर आवास पर मातम करने का एलान किया है. मौलाना ने साफ किया कि यह प्रदर्शन सरकार के नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ है, जो पैसा लेकर अवैध निर्माण करवा रही है.

इसे भी पढें-शिया समुदाय को मिली बारादरी मस्जिद की चाबी, साल में सिर्फ 17 दिन मिलता प्रवेश, बांकी दिन सुन्नी समुदाय पढ़ते नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.