ETV Bharat / state

मऊगंज एसपी को ऐसी धमकी कि आक्रोश में आई पुलिस, वायरल ऑडियो से मचा हडकंप - THREAT TO MAUGANJ SP

अज्ञात व्यक्ति ने दी एसपी का गला काटने की धमकी, कहा- 46 मुकदमे पहले से 47वां हो जाएगा, लेकिन मैं झुकेगा नहीं

MAUGANJ SP THREAT VIRAL AUDIO
मऊगंज एसपी को एक व्यक्ति ने दी गर्दन काटने की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 12:35 PM IST

मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस ऑडियो में एक शख्स दूसरे व्यक्ति को धमकी भरे लहजे में फोन करते हुए जिले के एसपी की गर्दन काट लेने की धमकी देता है. बुधवार को धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर एक्शन मोड आए और धमकी देने वाले शख्स की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

ऑडियो कहां से शेयर हुआ, पता लगा रही पुलिस

धमकी भरा कथित आडियो वॉयरल होते ही पुलिस आधिकारियों ने ऑडियो की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वॉयरल ऑडियो में कथित तौर पर अशोक चौरसिया नाम के एक शख्स ने फोन कॉल करते हुए कहा, '' सोनू पिंटू से बात करवाओ.'' इसके बाद फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि पिंटू अभी नही है. तब अशोक ने कहा, ''पिंटू से कह देना और तुम भी संभल जाना. आबकारी विभाग की टीम ने मेरे गाड़ी की तलाशी ली है. कल से मऊगंज में दिखाई मत देना. नहीं तो पीट-पीटकर लाश कर दूंगा. दलाली मत करो. कल अगर मऊगंज में दिखाई दिए तो तुम लोगों की बली दे दूंगा.''

जानकारी देते हुए रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे (ETV Bharat)

'कल मैं सब की बली दे दूंगा'

धमकी देने वाला शख्स यहीं नहीं रुका. उसने कहा, '' एसपी-कलेक्टर जिसको भी ऑडियो भेजना हो भेज देना. कल मैं सब की बली दे दूंगा, ये ध्यान रखना. हमारी गाड़ी क्यों चेक करवाई. एक मुकदमा ही लगेगा जेल जाऊंगा. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन तुम्हे छोडूंगा नहीं. तुम सब के खातिर जेल गया, तुम लोगों ने मेरे लिए क्या किया. तुम्हें मेरा खुला चेलेंज है, जो करना है कर लो. बता दो अपने कलेक्टर और एसपी से. मेरी जेल और रेल फिक्स है. तेरी जितनी पुलिस हो भेज दें, मैं यहीं हूं.''

पुलिस अधीक्षक का गला काटने की धमकी

वायरल ऑडियो में शख्स ने कहा, ''बता देना अपने एसपी से. यह अशोक चौरसिया की वार्निंग है. मैं पाऊंगा तो एसपी का भी मूड़ काट दूंगा. चाहे एसपी को मार दूं या आम आदमी को मार दूं, लगेगा तो 302 का ही मुकदमा. यह अशोक चौरसिया है, 46 मुकदमे पहले से हैं 47 वां हो जाएगा, लेकिन मैं झुकेगा नहीं. मैं गड़ासे से काटूंगा. जेल जाने में दिक्कत नहीं है.''

आईजी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं, इस ऑडियो को लेकर रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया, '' मऊगंज जिले से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो की जांच की जाएगी. मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को वायरल ऑडियो की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि वायरल ऑडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, तो आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी भी अधिकारी या किसी भी व्यक्ति के लिए फोन पर अपशब्दों का उपयोग किया जाए. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस ऑडियो में एक शख्स दूसरे व्यक्ति को धमकी भरे लहजे में फोन करते हुए जिले के एसपी की गर्दन काट लेने की धमकी देता है. बुधवार को धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर एक्शन मोड आए और धमकी देने वाले शख्स की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

ऑडियो कहां से शेयर हुआ, पता लगा रही पुलिस

धमकी भरा कथित आडियो वॉयरल होते ही पुलिस आधिकारियों ने ऑडियो की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वॉयरल ऑडियो में कथित तौर पर अशोक चौरसिया नाम के एक शख्स ने फोन कॉल करते हुए कहा, '' सोनू पिंटू से बात करवाओ.'' इसके बाद फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि पिंटू अभी नही है. तब अशोक ने कहा, ''पिंटू से कह देना और तुम भी संभल जाना. आबकारी विभाग की टीम ने मेरे गाड़ी की तलाशी ली है. कल से मऊगंज में दिखाई मत देना. नहीं तो पीट-पीटकर लाश कर दूंगा. दलाली मत करो. कल अगर मऊगंज में दिखाई दिए तो तुम लोगों की बली दे दूंगा.''

जानकारी देते हुए रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे (ETV Bharat)

'कल मैं सब की बली दे दूंगा'

धमकी देने वाला शख्स यहीं नहीं रुका. उसने कहा, '' एसपी-कलेक्टर जिसको भी ऑडियो भेजना हो भेज देना. कल मैं सब की बली दे दूंगा, ये ध्यान रखना. हमारी गाड़ी क्यों चेक करवाई. एक मुकदमा ही लगेगा जेल जाऊंगा. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन तुम्हे छोडूंगा नहीं. तुम सब के खातिर जेल गया, तुम लोगों ने मेरे लिए क्या किया. तुम्हें मेरा खुला चेलेंज है, जो करना है कर लो. बता दो अपने कलेक्टर और एसपी से. मेरी जेल और रेल फिक्स है. तेरी जितनी पुलिस हो भेज दें, मैं यहीं हूं.''

पुलिस अधीक्षक का गला काटने की धमकी

वायरल ऑडियो में शख्स ने कहा, ''बता देना अपने एसपी से. यह अशोक चौरसिया की वार्निंग है. मैं पाऊंगा तो एसपी का भी मूड़ काट दूंगा. चाहे एसपी को मार दूं या आम आदमी को मार दूं, लगेगा तो 302 का ही मुकदमा. यह अशोक चौरसिया है, 46 मुकदमे पहले से हैं 47 वां हो जाएगा, लेकिन मैं झुकेगा नहीं. मैं गड़ासे से काटूंगा. जेल जाने में दिक्कत नहीं है.''

आईजी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं, इस ऑडियो को लेकर रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया, '' मऊगंज जिले से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो की जांच की जाएगी. मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को वायरल ऑडियो की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि वायरल ऑडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, तो आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी भी अधिकारी या किसी भी व्यक्ति के लिए फोन पर अपशब्दों का उपयोग किया जाए. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.