ETV Bharat / state

सीसीटीवी के तार काटकर सोने-चांदी से बने प्राचीन मंदिर में चोरी, 32 लाख के जेवरों पर हाथ साफ - Naigarhi temple theft - NAIGARHI TEMPLE THEFT

मऊगंज जिले के नईगढ़ी किला में बने प्राचीन मंदिर में अज्ञात चोरों ने लगभग 32 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर भगवान के आभूषण व खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर फरार हो गए. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

MAUGANJ NAIGARHI FORT TEMPLE THEFT
मऊगंज के नईगढ़ी किले के मंदिर में चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 11:07 AM IST

मऊगंज: नईगढ़ी क्षेत्र में सेंगर वंश के राजा द्वारा निर्माण कराए गए देवी मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने देवी मंदिर से सोने चांदी से बने आभूषण और मन्दिर के खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर अपने साथ ले गए. चोरी गए सोने से चांदी निर्मित आभूषण व अन्य समाग्री की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है.

मऊगंज के नईगढ़ी मंदिर में चोरी (ETV Bharat)

नईगढ़ी किले के मंदिर का इतिहास

यहां पर राजा क्षत्रधारी सिंह ने गढ़ी के अंदर ही श्री राम जानकी मंदिर एक अन्य मंदिर का निर्माण करवाया था, जिसमें बेशकीमती भगवान की मूर्तियां के साथ बेश्कीमती जेवर अर्पित किए गए थे. इतना ही नहीं मन्दिर के स्तंभों पर सोने-चांदी की परत से जड़ी करवाई गई थी. प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी व्रंदा प्रसाद मिश्रा ने बताया, '' मैं रात में सो रहे था, सुबह उठकर देखा तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के टीवी स्क्रीन पर जब नजर पड़ी तो वह बंद थी और मंदिर में मूर्तियों से आभूषण गायब थे. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी.''

Mauganj Naigarhi Fort Temple Theft
नईगढ़ी के प्राचीन मंदिर में चोरी के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी एसके द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय को दी. दोनों पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से घटना की जांच शुरू की. पूछताछ करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में चोरों ने महिला के पर घुमाई ऐसी जादूई छड़ी, सारा गहना उतार हो गई कंगाल

कार चोरी करने कार से आए हाईटेक चोर, शिवपुरी में 10 मिनट में कर दिया खेल, सामने आया वीडियो

बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के काटे तार

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में 8 अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन शातिर बदमाशों ने मंदिर में दाखिल होते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और बाद में अंदर प्रवेश करते हुए लगभग 32 लाख रुपए की कीमत के आभूषण सहित अन्य समाग्री को पार कर दिया. मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय ने बताया, '' नईगढ़ी किला के अंदर मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना में बारीकी से जांच की रही है. पुलिस की एक्सपर्ट टीम की मदद से घटना की जांच की जा रही है. चोरी गई सामग्री का आंकलन किया जा रहा है.''

मऊगंज: नईगढ़ी क्षेत्र में सेंगर वंश के राजा द्वारा निर्माण कराए गए देवी मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने देवी मंदिर से सोने चांदी से बने आभूषण और मन्दिर के खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर अपने साथ ले गए. चोरी गए सोने से चांदी निर्मित आभूषण व अन्य समाग्री की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है.

मऊगंज के नईगढ़ी मंदिर में चोरी (ETV Bharat)

नईगढ़ी किले के मंदिर का इतिहास

यहां पर राजा क्षत्रधारी सिंह ने गढ़ी के अंदर ही श्री राम जानकी मंदिर एक अन्य मंदिर का निर्माण करवाया था, जिसमें बेशकीमती भगवान की मूर्तियां के साथ बेश्कीमती जेवर अर्पित किए गए थे. इतना ही नहीं मन्दिर के स्तंभों पर सोने-चांदी की परत से जड़ी करवाई गई थी. प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी व्रंदा प्रसाद मिश्रा ने बताया, '' मैं रात में सो रहे था, सुबह उठकर देखा तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के टीवी स्क्रीन पर जब नजर पड़ी तो वह बंद थी और मंदिर में मूर्तियों से आभूषण गायब थे. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी.''

Mauganj Naigarhi Fort Temple Theft
नईगढ़ी के प्राचीन मंदिर में चोरी के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी एसके द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय को दी. दोनों पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से घटना की जांच शुरू की. पूछताछ करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में चोरों ने महिला के पर घुमाई ऐसी जादूई छड़ी, सारा गहना उतार हो गई कंगाल

कार चोरी करने कार से आए हाईटेक चोर, शिवपुरी में 10 मिनट में कर दिया खेल, सामने आया वीडियो

बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के काटे तार

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में 8 अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन शातिर बदमाशों ने मंदिर में दाखिल होते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और बाद में अंदर प्रवेश करते हुए लगभग 32 लाख रुपए की कीमत के आभूषण सहित अन्य समाग्री को पार कर दिया. मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय ने बताया, '' नईगढ़ी किला के अंदर मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना में बारीकी से जांच की रही है. पुलिस की एक्सपर्ट टीम की मदद से घटना की जांच की जा रही है. चोरी गई सामग्री का आंकलन किया जा रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.