कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिला मुख्यालय और उपखंड क्षेत्र में जिला कलेक्टर के निर्देश पर कस्टोडियन जमीनों से हटाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के साथ अब ग्रामीण भी विरोध में उतर चुके हैं.इसके तहत सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर स्थित तेजा सर्किल पर क्षेत्र के अनेक गांवों से सैकड़ों किसान जुटे और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध जताया.
किसान सभा के अध्यक्ष भागीरथ यादव ने बताया कि किसानों ने कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान को रोकने और किसानों को खातेदारी अधिकार देने की मांग की. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कलेक्ट्रेट के दरवाजे बंद कर दिए और सामने बेरिकेड्स लगाकर किसानों को रोक दिया.
पढ़ें: राजस्थान में यहां जमकर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', कस्टोडियन जमीनों से हटाया अतिक्रमण
किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसानों को उनकी जमीनों से बेदखल नहीं करने और कस्टोडियन जमीनों पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और उनको अपना पक्ष रखने तथा सुनवाई का पूरा अधिकार दिया जाएगा. यह कार्रवाई पूरी तरीके से कानून के दायरे में रहकर और मानवीय आधार पर ही की जाएगी. कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जमीन से केवल अतिक्रमण हटाए जाएंगे. जिनके मकान बने हुए हैं, उन्हें नहीं छेड़ा जाएगा.