रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. निर्धारित समय से सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई है. विद्यार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और केंद्र पर मौजूद निरीक्षकों ने विद्यार्थियों को जांच के बाद परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति दी.
राजधानी रांची में कुल 51 केंद्र बनाए गए हैं. शिवनारायण मारवाड़ी कन्या +2 स्कूल के केंद्र अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि आज की परीक्षा 9:45 से 12:30 तक है. लेकिन अन्य दिनों में परीक्षा का समय 9:45 से 1:00 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से होगी. परीक्षा के पहले दिन वोकेशनल और रीजनल लैंग्वेज की परीक्षा है, इसलिए आधे घंटे कम परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है.
केंद्रीय अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि 6 फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. हर केंद्र में फर्स्ट सीटिंग में मैट्रिक की परीक्षा होगी तो वहीं सेकंड सीटिंग में इंटर की परीक्षा होगी.
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 के अंतर्गत 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. प्रशासन की तरफ से सख्त आदेश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र के आसपास पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह जमा नहीं होना है. परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार नहीं करना है ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में दिक्कत ना हो.
परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम और बारूद लेकर घूमने पर सख्त मनाही है, लेकिन सुरक्षा में लगे सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा. जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिया है कि परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी तरह की बैठक या आमसभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. रांची में बनाए गए 51 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो.
ये भी पढ़ेंः
JAC EXAM: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा, बोर्ड और विद्यार्थियों की तैयारी पूरी
मैट्रिक-इंटर के पचास बच्चों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, विरोध में सड़क जाम
कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंंटर की परीक्षा, साहिबगंज में बनाए गए कुल 48 केंद्र