बलरामपुर रामानुजगंज: शहर के गांधी मैदान में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. मटकी फोड़ प्रतियोहिता में हिस्सा लेने वाली गोविंदाओं की टोली को नकद राशि इनाम में दी गई. मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ शनिवार देर रात तक मैदान में डटी रही. दस से ज्यादा गांव के गोविंदाओं की टोली मटकी फोड़ने और इनाम जीतने के लिए गांधी मैदान पहुंची थी.
गांधी मैदान मे मटकी फोड़ प्रतियोगिता: मटकी फोड़ के आयोजन में शामिल होने के लिए हजारों लोगों की भीड़ भी गांधी मैदान पहुंची. कार्यक्रम के शुरु होते ही जय कन्हैया लाल की के जयकारे से पूरा शहर गूंज गया. एक एक कर सभी गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. शनिवार रात एक बजे पिपरोल गांव के गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़कर विजय हासिल की. देर रात तक चले इस आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे.
विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे होने पर हुआ आयोजन: बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि '' विश्व हिन्दू परिषद के साठ वर्ष पूरे होने पर देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है. आयोजन के जरिए हमारी कोशिश है कि लोगों में धर्म के प्रति जागरुकता और भक्ति भाव बढ़े. सामाजिक समरसता और भाईचारे का माहौल बने. आयोजन के जरिए हम चाहते हैं कि छुआछूत और भेदभाव को भी खत्म किया जाए. संगठन के साठ वर्ष पूरे होने पर देशभर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सभी हिन्दू समाज के बीच विश्व हिन्दू परिषद के अनेकानेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं.''