बेतिया: बिहार के बेतिया में मटियारिया थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अंकित 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे. जिनकी अचानक रात को तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना पश्चिमी चंपारण जिले की है.
थानाध्यक्ष को पड़ा दिल का दौरा: 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका है. डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से पुलिस महकमा में शोक का माहौल है.
दिनांक-14.12.2024 को बेतिया जिला बल के पुलिस अवर निरीक्षक श्री अंकित कुमार दास जो वर्तमान में मटियारिया थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे, उनकी असामयिक दुःखद मृत्यु हो गयी। स्व० अंकित कुमार दास एक विनम्र और कर्मठ पुलिस पदाधिकारी थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक (1/3) pic.twitter.com/lG7bNJZ24X
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) December 15, 2024
कौन थे अंकित कुमार दास?: अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे. ट्रेनिंग के बाद बेतिया पुलिस जिले के मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी. सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है. रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अंकित कुमार दास का एक छोटा बेटा भी है.
"पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार दास जो वर्तमान में मटियारिया थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे, उनकी असामयिक दुःखद मृत्यु हो गयी. पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा आज पुलिस केन्द्र बेतिया में अंकित दास को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दुःख की इस घड़ी में बेतिया पुलिस की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है."- शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बेतिया
ये भी पढ़ें: