ETV Bharat / state

थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत, 2018 बैच के SI अंकित दास कुछ समय पहले ही बने थे SHO - MATIYARIYA SHO DIED OF HEART ATTACK

बेतिया में मटियारिया थाना प्रभारी को दिल का दौरा पड़ा है. जिस वजह से उनका निधन हो गया.

Matiyariya SHO died of heart attack
मटियारिया थानाध्यक्ष का निधन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 9:00 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में मटियारिया थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अंकित 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे. जिनकी अचानक रात को तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना पश्चिमी चंपारण जिले की है.

थानाध्यक्ष को पड़ा दिल का दौरा: 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका है. डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से पुलिस महकमा में शोक का माहौल है.

कौन थे अंकित कुमार दास?: अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे. ट्रेनिंग के बाद बेतिया पुलिस जिले के मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी. सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है. रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अंकित कुमार दास का एक छोटा बेटा भी है.

"पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार दास जो वर्तमान में मटियारिया थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे, उनकी असामयिक दुःखद मृत्यु हो गयी. पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा आज पुलिस केन्द्र बेतिया में अंकित दास को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दुःख की इस घड़ी में बेतिया पुलिस की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है."- शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बेतिया

ये भी पढ़ें:

अररिया में होमगार्ड जवान की मौत, मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान आया हर्ट अटैक - home guard jawan death in araria

समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

भोजपुर : ड्यूटी पर तैनात आर्मी के जवान की हर्ट अटैक से मौत

बेतिया: बिहार के बेतिया में मटियारिया थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अंकित 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे. जिनकी अचानक रात को तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना पश्चिमी चंपारण जिले की है.

थानाध्यक्ष को पड़ा दिल का दौरा: 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका है. डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से पुलिस महकमा में शोक का माहौल है.

कौन थे अंकित कुमार दास?: अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे. ट्रेनिंग के बाद बेतिया पुलिस जिले के मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी. सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है. रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अंकित कुमार दास का एक छोटा बेटा भी है.

"पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार दास जो वर्तमान में मटियारिया थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे, उनकी असामयिक दुःखद मृत्यु हो गयी. पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा आज पुलिस केन्द्र बेतिया में अंकित दास को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दुःख की इस घड़ी में बेतिया पुलिस की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है."- शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बेतिया

ये भी पढ़ें:

अररिया में होमगार्ड जवान की मौत, मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान आया हर्ट अटैक - home guard jawan death in araria

समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

भोजपुर : ड्यूटी पर तैनात आर्मी के जवान की हर्ट अटैक से मौत

Last Updated : Dec 15, 2024, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.