मथुरा : भाजपा के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में स्वयंसेवक संघ का 10 दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक होने जा रही है. बैठक की शुरुआत आज से होनी है. इसमें 46 प्रांतों के प्रचारक, सह संचालक, संघसंचालक, कार्यवाहक सह कार्यवाहक समेत करीब 400 लोग हिस्सा लेंगे. आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी इसमें शामिल होने के लिए शाम को मथुरा पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए मोहन भागवत 10 दिनों तक प्रवास पर रहेंगे. बैठक में सरकार्यवाहक दत्रात्रेय होसबाले भी शामिल होंगे. 20 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में स्वयंसेवक संघ का पूर्ण गणवेश योग कार्यक्रम होगा.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रत्येक दिन पदाधिकारी के साथ अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे. इन बैठकों में संगठन के विस्तार समेत कई अन्य बिंदुओं पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. गौ अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी हो सकती है. संगठनात्मक लक्ष्यों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है. इस बीच 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी पड़ेगी.
29 अक्टूबर को कार्यक्रम के समापन के बाद मोहन भागवत दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बैठक को लेकर कार्यकर्ता समेत तमाम पदाधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : परिस्थितियां चुनौतियां देती हैं, हमें भविष्य के लिए तैयार होना है: मोहन भागवत