ETV Bharat / state

बनारस में मैथ्स के टीचर ने की आत्महत्या, पुलिस जान देने की वजह जानने में जुटी - UP News

Maths Teacher Commits Suicide in Banaras: टीचर मीरापुर बसही स्थित शारदा विहार कॉलोनी के सेक्टर ए में दो साल से किराए पर रह रहे थे. सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:55 PM IST

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मीरापुर बसही इलाके के रहने वाले एक टीचर ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने टीचर के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. टीचर ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, पुलिस जानने के प्रयास में जुट गई है. पुलिस के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही में मंगलवार की दोपहर यूपी कॉलेज के टीचर कृष्ण कुमार ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.

वह मीरापुर बसही स्थित शारदा विहार कॉलोनी के सेक्टर ए में जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव के मकान में पिछले दो वर्षों से किराए पर रह रहे थे. कृष्ण कुमार मूलरूप से भदोही के सुरिवायां के रहने वाले थे और यूपी कॉलेज में गणित के टीचर थे.

बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार रोज सुबह 10 बजे के करीब स्कूल जाते थे, लेकिन मंगलवार सुबह वे समय से कॉलेज के लिए नहीं निकले. जब वे कॉलेज नहीं पहुंचे तो स्टॉफ ने फोन करना शुरू कर दिया. कई बार कॉल करने पर भी कृष्ण कुमार का फोन रिसीव नहीं हुआ तो लोग उनके कमरे पर पहुंचे.

कमरे का दरवाजा बंद था तो लोगों ने मकान मालिक के साथ पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी और चांदमारी चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा ने मेन दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर दाखिल हुए. अंदर देखा कमरे में कृष्ण कुमार मृत पड़े थे.

प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि टीचर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. टीचर ने किन वजहों से आत्महत्या की है, पुलिस टीम यह जानने के प्रयास में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गायिका और अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मीरापुर बसही इलाके के रहने वाले एक टीचर ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने टीचर के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. टीचर ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, पुलिस जानने के प्रयास में जुट गई है. पुलिस के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही में मंगलवार की दोपहर यूपी कॉलेज के टीचर कृष्ण कुमार ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.

वह मीरापुर बसही स्थित शारदा विहार कॉलोनी के सेक्टर ए में जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव के मकान में पिछले दो वर्षों से किराए पर रह रहे थे. कृष्ण कुमार मूलरूप से भदोही के सुरिवायां के रहने वाले थे और यूपी कॉलेज में गणित के टीचर थे.

बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार रोज सुबह 10 बजे के करीब स्कूल जाते थे, लेकिन मंगलवार सुबह वे समय से कॉलेज के लिए नहीं निकले. जब वे कॉलेज नहीं पहुंचे तो स्टॉफ ने फोन करना शुरू कर दिया. कई बार कॉल करने पर भी कृष्ण कुमार का फोन रिसीव नहीं हुआ तो लोग उनके कमरे पर पहुंचे.

कमरे का दरवाजा बंद था तो लोगों ने मकान मालिक के साथ पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी और चांदमारी चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा ने मेन दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर दाखिल हुए. अंदर देखा कमरे में कृष्ण कुमार मृत पड़े थे.

प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि टीचर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. टीचर ने किन वजहों से आत्महत्या की है, पुलिस टीम यह जानने के प्रयास में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गायिका और अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.