ETV Bharat / state

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गणित सवाल रहे आसान, समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा उलझाया - इंटर की परीक्षा का दूसरा दिन

इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन गणित के सवाल परीक्षार्थियों को आसान लगे. वहीं कुछ को समाकलन के प्रश्न थोड़े कठिन लगे. कुल मिलाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा को लेकर अच्छा फीडबैक दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 3:53 PM IST

देखें परीक्षार्थियों से बातचीत

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और इंटरमीडिएट साइंस के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहा और परीक्षा उनकी अच्छी गई है. हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों ने यही बताया कि उन्हें 80 अंक से अधिक इस पेपर में आएंगे. परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. जिसमें पटना में 78 परीक्षा केंद्र हैं.

काफी आसान थे प्रश्न : परीक्षार्थी अंकुश कुमार ने कहा कि परीक्षा उनकी अच्छी गई है और प्रश्न काफी आसान था. उन्होंने सभी सवालों का उत्तर लिखा है और उन्हें विश्वास है कि इस परीक्षा में 90 अंक से अधिक जरूर आएंगे. 100 अंकों की गणित विषय की परीक्षा में 50 अंक ऑब्जेक्टिव के थे. ऑब्जेक्टिव के सभी सवाल आसान रहे. परीक्षार्थी नीतीश कुमार ने कहा कि "उनकी परीक्षा अच्छी गई है और 80 अंक से अधिक आ जाएंगे. प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भी उनकी तैयारी अच्छी है."

"70 अंक से अधिक उन्हें आ जाएंगे और पेपर अच्छा गया है. समय की कोई कमी नहीं हुई. परीक्षा को लेकर तैयारी ठीक-ठाक है और परीक्षा भी अच्छी जा रही है. परीक्षा में चाहे पांच नंबर के प्रश्न हो या दो अंकों के प्रश्न सभी आसान रहे." - विशाल, परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों को दिया जा रहा अतिरिक्त 15 मिनट: परीक्षार्थी सुमित कुमार ने कहा कि उन्हें समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन परीक्षा अच्छी गई है. परीक्षा में उन्हें 80 अंक से अधिक जरूर आएंगे और बाकी परीक्षाओं की भी तैयारी अच्छी है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प सभी विषयों में छात्रों को दे रहा है. सभी विषयों में 15 मिनट का अतिरिक्त समय विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम चंपारण में 53 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा, 41056 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

देखें परीक्षार्थियों से बातचीत

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और इंटरमीडिएट साइंस के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहा और परीक्षा उनकी अच्छी गई है. हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों ने यही बताया कि उन्हें 80 अंक से अधिक इस पेपर में आएंगे. परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. जिसमें पटना में 78 परीक्षा केंद्र हैं.

काफी आसान थे प्रश्न : परीक्षार्थी अंकुश कुमार ने कहा कि परीक्षा उनकी अच्छी गई है और प्रश्न काफी आसान था. उन्होंने सभी सवालों का उत्तर लिखा है और उन्हें विश्वास है कि इस परीक्षा में 90 अंक से अधिक जरूर आएंगे. 100 अंकों की गणित विषय की परीक्षा में 50 अंक ऑब्जेक्टिव के थे. ऑब्जेक्टिव के सभी सवाल आसान रहे. परीक्षार्थी नीतीश कुमार ने कहा कि "उनकी परीक्षा अच्छी गई है और 80 अंक से अधिक आ जाएंगे. प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भी उनकी तैयारी अच्छी है."

"70 अंक से अधिक उन्हें आ जाएंगे और पेपर अच्छा गया है. समय की कोई कमी नहीं हुई. परीक्षा को लेकर तैयारी ठीक-ठाक है और परीक्षा भी अच्छी जा रही है. परीक्षा में चाहे पांच नंबर के प्रश्न हो या दो अंकों के प्रश्न सभी आसान रहे." - विशाल, परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों को दिया जा रहा अतिरिक्त 15 मिनट: परीक्षार्थी सुमित कुमार ने कहा कि उन्हें समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन परीक्षा अच्छी गई है. परीक्षा में उन्हें 80 अंक से अधिक जरूर आएंगे और बाकी परीक्षाओं की भी तैयारी अच्छी है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प सभी विषयों में छात्रों को दे रहा है. सभी विषयों में 15 मिनट का अतिरिक्त समय विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम चंपारण में 53 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा, 41056 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.