ETV Bharat / state

छपरा में मामा ने भांजी की हत्या की, 12 साल के बेटा के सामने ईंट से कूच कूचकर मार डाला - Maternal Uncle Murder Niece - MATERNAL UNCLE MURDER NIECE

Maternal Uncle Murder Niece: बिहार के छपरा में हत्या का मामला सामने आया है. एक मामा ने अपनी विवाहिता भांजी की हत्या कर दी. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में मामा ने की भांजी की हत्या
छपरा में मामा ने की भांजी की हत्या (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 5:47 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े आपसी विवाद मे कलयुगी मामा ने अपनी विवाहिता भांजी को ईंट से कूच कूचकर मार डाला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इलाके के लोगों पूछताछ के बाद छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर की हत्याः घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के दहियावां के शिया कालोनी मुहल्ले की है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मामा और उक्त महिला के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.

बेटा के सामने मार डालाः जानकारी के मुताबिक मृतका सरकारी स्कूल में उर्दू की शिक्षिका थी. एक 12 वर्ष का बेटा भी है जो घटना का प्रत्यक्षदर्शी है. इस घटना के बाद टाउन थाना प्रभारी अश्वनी कुमार तिवारी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

"काफी समय से दोनों के बीच विवाद था. रविवार को मौका मिलते ही उसके मामा ने ईंट से कुछ-कुछ कर महिला की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है." - अश्वनी कुमार तिवारी, वही टाउन थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कैमूर पुलिस ने छपरा से दबोचा - Murder In Kaimur

सारणः बिहार के छपरा में एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े आपसी विवाद मे कलयुगी मामा ने अपनी विवाहिता भांजी को ईंट से कूच कूचकर मार डाला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इलाके के लोगों पूछताछ के बाद छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर की हत्याः घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के दहियावां के शिया कालोनी मुहल्ले की है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मामा और उक्त महिला के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.

बेटा के सामने मार डालाः जानकारी के मुताबिक मृतका सरकारी स्कूल में उर्दू की शिक्षिका थी. एक 12 वर्ष का बेटा भी है जो घटना का प्रत्यक्षदर्शी है. इस घटना के बाद टाउन थाना प्रभारी अश्वनी कुमार तिवारी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

"काफी समय से दोनों के बीच विवाद था. रविवार को मौका मिलते ही उसके मामा ने ईंट से कुछ-कुछ कर महिला की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है." - अश्वनी कुमार तिवारी, वही टाउन थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कैमूर पुलिस ने छपरा से दबोचा - Murder In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.