रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं और आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई. साथ ही गोदाम स्वामी का काफी कबाड़ जलने से बच गया है.
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दरअसल 6 मई को फायर यूनिट भगवानपुर को सूचना मिली कि गागलहेड़ी मार्ग पर एक कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगी है. जिससे टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया. आग इतनी भयंकर थी कि फायर स्टेशन रुड़की से भी एक मोटर फायर यूनिट को बुलाना पड़ा. इसके बाद दोनों फायर यूनिटों द्वारा पास स्थित फैक्ट्रियों से फायर टेंडर में पानी लाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग से खुले मैदान में रखा कबाड़ जलकर राख हो गया है. उक्त कबाड़ गोदाम शाहिर पुत्र शफीक निवासी चाचक चौक गागलहेडी का है. वहीं टीम द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आगजनी की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी: बता दें कि रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले करीब 20 दिनों में आग लगने की घटनाओं का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है. वहीं कई घटनाएं तो ऐसी हैं, जिनमें दमकल विभाग कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी घटनाएं रोकी गई हैं. वहीं ज्यातर आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है.
ये भी पढ़ें-