नई दिल्ली: राजधानी के अलीपुर इलाके में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब प्लास्टिक और पेपर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था. सूचना के बाद दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की.
लोगों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद एक-एक कर 35 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी.
#WATCH | Delhi: On Alipur fire, Chief Fire Officer Virender Singh says, " the situation is under control. we got the call at around 4 pm (yesterday). 35 fire tenders are at work right now. around 200 fire personnel including officers are involved in the fire fighting operations.… https://t.co/k4EYkj1IM6 pic.twitter.com/sMq31ZgkFX
— ANI (@ANI) November 2, 2024
#WATCH | Delhi: " ... it is a godown of paper and wrappers. we dont know how the fire broke out... there are also godowns of cloth and paper cups and plates. the fire broke at around 2-2.30 pm (on saturday)...," says phulman, a local of the alipur area.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
a fire broke out in a… pic.twitter.com/RgY6oFoS05
#WATCH | Delhi | A fire broke out in a warehouse in Delhi's Alipur area, near Shivam Dharam Kanta. 30 fire tenders rushed to the spot to douse the fire.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
More details awaited pic.twitter.com/asCTOO9bD5
वहीं एहतिहात के तौर पर आसपास के गोदामाें को भी खाली करा लिया गया है. फिलहाल दमकलकर्मियों की पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है. वहीं गोदाम की दीवारें जर्जर हैं, जो कि बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. आग बुझाने का काम जारी है. इससे पहले शनिवार को ही गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Delhi: A fire broke out in a warehouse in Delhi's Alipur area on Saturday, near Shivam Dharam Kanta. Efforts to douse the fire are underway.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Latest visuals from the spot) pic.twitter.com/TFTE69UwLb
यह भी पढ़ें- दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी