ETV Bharat / state

झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 25 बकरियों और एक व्यक्ति की हुई जलकर मौत - fire in kanpur

कानपुर के आउटर थाना शिवराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरनु गांव के बाहर रविवार सुबह एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इसमें करीब 25 बकरियों व एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है.

झोपड़ियों में लगी भीषण आग.
झोपड़ियों में लगी भीषण आग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:06 PM IST

झोपड़ियों में लगी भीषण आग. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharatि)

कानपुर: यूपी के कानपुर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के आउटर थाना शिवराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरनु गांव के बाहर एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पड़ोस की झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. इसमें करीब 25 बकरियों व एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, पुलिस के मुताबिक शहर के आउटर थाना शिवराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरनू गांव के बाहर करीब सात परिवार अलग-अलग झोपड़ियां बनाकर रहते है.

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास की झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. झोपड़ी में मौजूद लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि, तब तक इस आग की चपेट में आने से करीब 25 बकरियां व मोनू पुत्र जाहिद उम्र (32) वर्ष, जो कि दिव्यांग था, उसकी मौत हो गई.

आग की ऊंची ऊंची लपेट व धुएं का गुब्बार आसमान में उठता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक झोपड़ियां व उसमे रखा घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

इस पूरे मामले में एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया की आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया है. आग की चपेट में आने से करीब 25 बकरी व एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, गर्भवती होने पर मुकरा, चार लोगों पर एफआईआर

ये भी पढ़ें: कानपुर में बहुमंजिला इमारत में आतिशबाजी से लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: कानपुर के शादी समारोह में लगी भीषण आग, 40 लोगों की बचाई गई जान

झोपड़ियों में लगी भीषण आग. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharatि)

कानपुर: यूपी के कानपुर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के आउटर थाना शिवराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरनु गांव के बाहर एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पड़ोस की झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. इसमें करीब 25 बकरियों व एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, पुलिस के मुताबिक शहर के आउटर थाना शिवराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरनू गांव के बाहर करीब सात परिवार अलग-अलग झोपड़ियां बनाकर रहते है.

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास की झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. झोपड़ी में मौजूद लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि, तब तक इस आग की चपेट में आने से करीब 25 बकरियां व मोनू पुत्र जाहिद उम्र (32) वर्ष, जो कि दिव्यांग था, उसकी मौत हो गई.

आग की ऊंची ऊंची लपेट व धुएं का गुब्बार आसमान में उठता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक झोपड़ियां व उसमे रखा घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

इस पूरे मामले में एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया की आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया है. आग की चपेट में आने से करीब 25 बकरी व एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, गर्भवती होने पर मुकरा, चार लोगों पर एफआईआर

ये भी पढ़ें: कानपुर में बहुमंजिला इमारत में आतिशबाजी से लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: कानपुर के शादी समारोह में लगी भीषण आग, 40 लोगों की बचाई गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.