ETV Bharat / state

बाजपुर के रतनपुरा गांव में लगी आग, चार मकान जलकर खाक, कैमरों में कैद हुई घटना - Fire in Bajpur Ratanpura village - FIRE IN BAJPUR RATANPURA VILLAGE

Fire in Bajpur Ratanpura village, Fire in four houses in Bajpur बाजपुर में आग लगन से चार मकान स्वाहा हो गये. आग लगने की ये घटना कैमरे में कैद हो गई. इस घटना में पीड़ितों को काफी नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने प्रशासन पर उनकी सुध नहीं लेने का भी आरोप लगाया है.

Etv Bharat
बाजपुर में चार मकान जलकर खाक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 3:49 PM IST

Updated : May 5, 2024, 3:59 PM IST

बाजपुर में चार मकान जलकर खाक (ईटीवी भारत)

काशीपुर: गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पहाड़ी इलाकों में फॉरेस्ट फायर की घटनाओं से शासन प्रशासन चिंतित है. वहीं, शहरी इलाकों में आगजनी की घटनाओं ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. ताजा मामला बाजपुर का है. बाजपुर में आग से एक के बाद एक घर अग्नि कांड की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहें हैं.

बीती देर रात बाजपुर में चार कच्चे घरों में आग लग गयी. देखते ही देखते चारों घर आग में स्वाहा हो गये. घरों के जलने की तस्वीरें लाइव कैमरे में कैद हो गयी हैं. आग से घर में रखा खाने पीने, ओढ़ने पहनने के कपड़े, स्कूली बच्चों की कॉपी किताबें, जेवरात सहित नकदी जल कर राख हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

मामला बाजपुर तहसील के रतनपुरा गांव का है. यहां देर रात अचानक चार कच्चे घरों में आग लग गयी. आग सबसे पहले इंद्रजीत के घर से लगी. देखते ही देखते आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान घरों में रहने वाले लोगों ने बमुश्किल घरों से भागकर जान बचाई. आग से पीड़ित इंद्रजीत, अमरजीत , रविन्द्र और सरोज के घरों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अभी तक प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है.

बाजपुर में चार मकान जलकर खाक (ईटीवी भारत)

काशीपुर: गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पहाड़ी इलाकों में फॉरेस्ट फायर की घटनाओं से शासन प्रशासन चिंतित है. वहीं, शहरी इलाकों में आगजनी की घटनाओं ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. ताजा मामला बाजपुर का है. बाजपुर में आग से एक के बाद एक घर अग्नि कांड की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहें हैं.

बीती देर रात बाजपुर में चार कच्चे घरों में आग लग गयी. देखते ही देखते चारों घर आग में स्वाहा हो गये. घरों के जलने की तस्वीरें लाइव कैमरे में कैद हो गयी हैं. आग से घर में रखा खाने पीने, ओढ़ने पहनने के कपड़े, स्कूली बच्चों की कॉपी किताबें, जेवरात सहित नकदी जल कर राख हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

मामला बाजपुर तहसील के रतनपुरा गांव का है. यहां देर रात अचानक चार कच्चे घरों में आग लग गयी. आग सबसे पहले इंद्रजीत के घर से लगी. देखते ही देखते आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान घरों में रहने वाले लोगों ने बमुश्किल घरों से भागकर जान बचाई. आग से पीड़ित इंद्रजीत, अमरजीत , रविन्द्र और सरोज के घरों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अभी तक प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है.

पढे़ं-सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई NDRF - Uttarakhand Forest Fire Statistics

पढे़ं-उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर से झुलसे 'पहाड़', लाखों की वन संपदा खाक, पर्यावरण के साथ पृथ्वी के लिए खतरे की घंटी - Earth Day 2024

पढ़ें-इंटेलिजेंस सिस्टम से रुकेंगी फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, वन विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान - Intelligence System For Forest Fire

पढे़ं-नैनीताल के चारों ओर भीषण आग से धधक रहे हैं जंगल, सांस लेना भी हुआ दूभर - Nainital Forest Fire

पढे़ं-प्रदेश में तापमान बढ़ने से फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में हो सकता है इजाफा,अधिकारी तैयारियों का दे रहे हवाला

Last Updated : May 5, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.