चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर स्थिय एक कबाड़ के गोदाम में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई गई. लगभग एक बीघे के क्षेत्रफल में फैले गोदाम में रखा कबाड़ जलने लगा. देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही चंदौली और वाराणसी जिले की फायर टीम मौके पर पहुंच गई. लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई. आग की चपेट में आकर व्यापारी का लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है. वहीं, आग की चपेट में आने से 15 से 20 हरे पेड़ भी जलकर नष्ट हो गए.
आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया. आग को फैलता देख लोगों ने इसकी सूचना गोदाम संचालक को दी. इस दौरान पीडीडीयू नगर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देखकर बनारस से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया. दोनो जिलों की फायर टीम आज बुझाने में लग गई. सोमवार की सुबह 9 बजे तक फायर टीम कबाड़ में धधक रही आग को शांत करने में लगी रही.
यह भी पढ़े-WATCH: शाहजहांपुर के इकलौते सिनेमाघर में लगी भीषण आग - Shahjahanpur talkies burnt to ashes