ETV Bharat / state

चंदौली के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire in Chandauli scrap warehouse

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 11:24 AM IST

चंदौली के कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई. आग का विकराल रूप देखकर बनारस से भी फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुला लिया गया.

etv bharat
FIRE IN CHANDAULI SCRAP WAREHOUSE (photo credit- etv bharat)

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर स्थिय एक कबाड़ के गोदाम में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई गई. लगभग एक बीघे के क्षेत्रफल में फैले गोदाम में रखा कबाड़ जलने लगा. देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही चंदौली और वाराणसी जिले की फायर टीम मौके पर पहुंच गई. लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई. आग की चपेट में आकर व्यापारी का लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है. वहीं, आग की चपेट में आने से 15 से 20 हरे पेड़ भी जलकर नष्ट हो गए.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग (video credit- etv bharat)
विदित हो कि बनारस के चौकाघाट के रहने वाले लालचंद अग्रहरी पिछले 12 वर्षों से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर स्थित एक बीघे की जमीन को किराए पर लेकर कबाड़ गोदाम का संचालन करते है. पूरी जमीन बाउंड्रीवाल से घिरी हुई है. लोगों के अनुसार रविवार की रात लगभग 12 बजे गोदाम में रखें कबाड़ में अचानक से आग लग गई.

इसे भी पढ़े-कारपेट कारोबारी के घर में पूजा के दीपक से लगी आग ; तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, दम घुटने से बेटे की मौत - son death due to fire in agra


आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया. आग को फैलता देख लोगों ने इसकी सूचना गोदाम संचालक को दी. इस दौरान पीडीडीयू नगर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देखकर बनारस से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया. दोनो जिलों की फायर टीम आज बुझाने में लग गई. सोमवार की सुबह 9 बजे तक फायर टीम कबाड़ में धधक रही आग को शांत करने में लगी रही.

यह भी पढ़े-WATCH: शाहजहांपुर के इकलौते सिनेमाघर में लगी भीषण आग - Shahjahanpur talkies burnt to ashes

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर स्थिय एक कबाड़ के गोदाम में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई गई. लगभग एक बीघे के क्षेत्रफल में फैले गोदाम में रखा कबाड़ जलने लगा. देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही चंदौली और वाराणसी जिले की फायर टीम मौके पर पहुंच गई. लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई. आग की चपेट में आकर व्यापारी का लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है. वहीं, आग की चपेट में आने से 15 से 20 हरे पेड़ भी जलकर नष्ट हो गए.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग (video credit- etv bharat)
विदित हो कि बनारस के चौकाघाट के रहने वाले लालचंद अग्रहरी पिछले 12 वर्षों से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर स्थित एक बीघे की जमीन को किराए पर लेकर कबाड़ गोदाम का संचालन करते है. पूरी जमीन बाउंड्रीवाल से घिरी हुई है. लोगों के अनुसार रविवार की रात लगभग 12 बजे गोदाम में रखें कबाड़ में अचानक से आग लग गई.

इसे भी पढ़े-कारपेट कारोबारी के घर में पूजा के दीपक से लगी आग ; तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, दम घुटने से बेटे की मौत - son death due to fire in agra


आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया. आग को फैलता देख लोगों ने इसकी सूचना गोदाम संचालक को दी. इस दौरान पीडीडीयू नगर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देखकर बनारस से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया. दोनो जिलों की फायर टीम आज बुझाने में लग गई. सोमवार की सुबह 9 बजे तक फायर टीम कबाड़ में धधक रही आग को शांत करने में लगी रही.

यह भी पढ़े-WATCH: शाहजहांपुर के इकलौते सिनेमाघर में लगी भीषण आग - Shahjahanpur talkies burnt to ashes

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.