नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आग लगने की घटना सामने आई है. आग की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायरकर्मियों ने तीन लोगों की जानें बचाई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. आग चार मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. आग क्यों लगी और क्या कारण था, इसपर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि आग के चलते किसी की जान नहीं गई है.
दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के ई-ब्लॉक में आग लगने की सूचना रात करीब 2:00 बजे मिली थी. इसके बाद फायर की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फायर कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड ने रात 3 बजे आग पर काबू पाया. साथ ही आग में फंसे दो सीनियर सिटीजन जिसमें एक दिव्यांग महिला भी शामिल थी उनको रेस्क्यू किया. इस दौरान एक 17 साल के लड़के को भी फायर टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें : रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
बताया जा रहा है कि आग फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी, जिसमें कपड़े का गोदाम बना हुआ था. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वह चार फ्लोर की बिल्डिंग थी. हालांकि किस वजह से आग लगी अब तक इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन फायर कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : Fire In Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत