नीमराना(अलवर). दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर में शुक्रवार दोपहर को एक फाइबर कंपनी के प्लांट में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. बाद में नीमराना व शाहजहांपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर में डेज होटल के पीछे एक फाइबर कंपनी के प्लांट में आग लग गई है. इस सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
पढें: भिवाड़ी में इंक कंपनी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां
आग लगते ही कंपनी में काम करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इधर, प्लांट में आग लगने से कोहराम मच गया और आसपास के लोग भी घबरा गए. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. शाहजहांपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग के कारणों के बारे में जानकारी ली. बता दें कि बुधवार को भिवाड़ी के खुशखेड़ा में भी इंक बनाने वाली कंपनी में आग लग गई थी. उसे भी करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था.