दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. इस शादी समारोह में 300 वर वधू परिणय सूत्र में बंधे. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है.
दूल्हा दुल्हन ने सीएम विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ने सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा है. 300 जोड़ों ने इस योजना को काफी लाभकारी बताया और गरीब लोगों के लिए इसे संबल बताया है. इस विवाह समारोह की खास बात यह रही कि इसमें नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा के शहरी इलाकों के युवक युवती भी शामिल हुए. उन्होंने इस योजना को काफी लाभकारी और मदद पहुंचाने वाला बताया है.
"मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल वधू का कन्यादान सबसे बड़ा महादान होता है. योजना के अंतर्गत संबंधित बालिकाओं के विवाह के लिए राशि 50,000 रूपये का प्रावधान है. इसके साथ ही राशि में से प्रत्येक जोड़ों के लिए राशि 21000 रूपये डायरेक्ट खाते में दिए जाते हैं. उसके अलावा शेष बची हुई राशि का उपयोग विवाह सामग्री और उपहार के लिए किया जाता है": चैतराम आटामी, बीजेपी विधायक
बस्तर में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा से लेकर सामाजिक सुरक्षा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बस्तर के दंतेवाड़ा में भी इन योजनाओं के जरिए गरीब लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ताकि वह समाज की मुख्य धारा में तेजी से आगे बढ़ सकें.