रायपुर: जिले के माना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तीन से चार नकाबपोश डकैतों ने एक परिवार को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने परिवार वालों के साथ मारपीट की. फिर घर में रखे जेवर सहित करीब 10 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर माना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.
घर में घूसकर परिवार को बनाया बंधकर: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया, "गुरुवार की रात लगभग 2 से 3 बजे के आसपास 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने माना बस्ती के एक मकान में परिवार को बंधक बनाना लिया था. उन्नेहोंने परिजनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और गनदी लेकर फरार हो गए. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है."
घटना की सूचना मिलने के बाद माना पुलिस टीम, साइबर सेल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल नकाबपोश बदमाशों के बारे में अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. - भावेश गौतम, टीआई, माना थाना
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात नकाबपोश बदमाश कटर से घर का दरवाजा काटकर घर के अंदर घुसे थे. इसके बाद परिवार के लोगों को बंधक बनाया और उसके बाद मारपीट कर डकैती को अंजाम दिया. बदमाशों ने मास्टर चाबी से तिजोरी का लॉकर खोला था और जेवर-नगदी पर हाथ साफ किया. ऐसा माना जा रहा है कि डकैती की इस घटना को मध्य प्रदेश के पत्थर गैंग गिरोह ने अंजाम दिया है.