मसौढ़ीः भारत बंद के दौरान मसौढ़ी में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वामदलों ने केंद्र से फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
सड़क पर उतरे वामदलः संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद के दौरान पटना जिले के मसौढ़ी में वामदलों ने जोरदार प्रदर्शन किया.सड़क पर उतरे वामदलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर गलत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने की मांग की.वामदलों ने प्रस्तावित बिलजली बिल 2020 वापस लेने और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.
"आनेवाले चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे" : इस मौके पर सीपीआईएमएल के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि वामदल मोदी भगाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जहां सबसे ज्यादा किसान आहत हुए हैं वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिला है.
चुनाव तक आंदोलन चलाने का एलानः वामदलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बन पाई है और मजदूरों की भी हालत बदतर हुई है. ऐसे में इस सरकार के हटने तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन से प्रभावित हो रहा कारोबार- ट्रेडर्स एसोसिएशन
Watch : किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी हाथ : हरनाथ सिंह
कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से स्वामीनाथन रिपोर्ट के गायब होने के दावे को सरकार ने किया खारिज