ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान मसौढ़ी में वामदलों का जोरदार प्रदर्शन. केंद्र पर किसान-मजदूर विरोधी नीति अपनाने का लगाया आरोप - मसौढ़ी में सड़क पर उतरे वामदल

Farmers Bharat Bandh : संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के देशव्यापी बंद के दौरान जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. पटना जिले के मसौढ़ी में भी वामदलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र पर किसान-मजदूर नीति अपनाने का आरोप लगाया

Bharat band
Masaurhi left protest
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 6:55 PM IST

मसौढ़ीः भारत बंद के दौरान मसौढ़ी में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वामदलों ने केंद्र से फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

सड़क पर उतरे वामदलः संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद के दौरान पटना जिले के मसौढ़ी में वामदलों ने जोरदार प्रदर्शन किया.सड़क पर उतरे वामदलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर गलत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने की मांग की.वामदलों ने प्रस्तावित बिलजली बिल 2020 वापस लेने और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.

"आनेवाले चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे" : इस मौके पर सीपीआईएमएल के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि वामदल मोदी भगाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जहां सबसे ज्यादा किसान आहत हुए हैं वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिला है.

चुनाव तक आंदोलन चलाने का एलानः वामदलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बन पाई है और मजदूरों की भी हालत बदतर हुई है. ऐसे में इस सरकार के हटने तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

मसौढ़ीः भारत बंद के दौरान मसौढ़ी में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वामदलों ने केंद्र से फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

सड़क पर उतरे वामदलः संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद के दौरान पटना जिले के मसौढ़ी में वामदलों ने जोरदार प्रदर्शन किया.सड़क पर उतरे वामदलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर गलत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और फसलों की एमएसपी गारंटी लागू करने की मांग की.वामदलों ने प्रस्तावित बिलजली बिल 2020 वापस लेने और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की मांग की.

"आनेवाले चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे" : इस मौके पर सीपीआईएमएल के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि वामदल मोदी भगाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जहां सबसे ज्यादा किसान आहत हुए हैं वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिला है.

चुनाव तक आंदोलन चलाने का एलानः वामदलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बन पाई है और मजदूरों की भी हालत बदतर हुई है. ऐसे में इस सरकार के हटने तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन से प्रभावित हो रहा कारोबार- ट्रेडर्स एसोसिएशन

Watch : किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी हाथ : हरनाथ सिंह

कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से स्वामीनाथन रिपोर्ट के गायब होने के दावे को सरकार ने किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.