पटना: बिहार के मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानुजम सिंह पर उनके सहकर्मी डॉ सत्येन्द्र नारायण मोहन पासवान ने कथित रूप से रिवाल्वर तान दी फिर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. बताया जाता है कि चिकित्सा पदाधिकारी जख्मी हो गये. उनका चश्मा भी टूट गया. अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मियों ने चिकित्सा पदाधिकारी को बचाकर वहां से हटाया. इस दौरान आरोपी चिकित्सक धमकी देता रहा.
क्या है घटना का कारणः घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले मामला शांत हो गया था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानुजम सिंह ने चिकित्सक सत्येन्द्र नारायण मोहन पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के कारण के बार में बताया कि छठ पर्व में आरोपी चिकित्सक की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, वह अनुपस्थित रहे. इसलिए प्रभारी ने उस अवधि का वेतन रोक दिया. इससे नाराज आरोपी चिकित्सक ने इस घटना को अंजाम दिया.
सहकर्मियों ने बचाने का किया प्रयासः चिकित्सक चिकित्सा पदाधिकारी के ऊपर जब रिवाल्वर ताना गया था तब वो सुबह पीएचसी परिसर में स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखा प्रबंधक के कक्ष में बैठ कर अस्पताल संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. तभी आरोपी चिकित्स तमतमाते हुए मौके पर पहुंच गया और रिवाल्वर तान दी. इस दौरान उनके साथ रहे कुछ कर्मियों ने रामानुजम सिंह को बचाने का प्रयास किया लेकिन सत्येन्द्र मोहन ने गाली गलौज करते हुये उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया.
"चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामानुज ने अपने ऊपर पिस्टल दान देने और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगा हुआ एक आवेदन दिया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है."- विजय यादवेंदु, थाना अध्यक्ष, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः 'ना शराब बनाएंगे, ना पिलाएंगे': मसौढ़ी में लोगों ने ली शपथ, आपसी सहयोग से शराबबंदी की पहल