दुर्ग : देश में आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउंड में वन मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण किया.इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली इतिहास और देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को भी मंत्री ने नमन किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समेत सभी जिलावासी भी मौजूद थे.इस दौरान सभी ने तिरंगे को सलामी दी.
सीएम का संदेश किया वाचन : इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दिए गए संदेश का वाचन भी हुआ. सीएम के संदेश वाचन के बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान : स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस के जवान और कर्मचारियों को भी सम्मनित किया.