बलिया: छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमले में शहीद सेना के जवान राम अशीष यादव का पार्थिव शरीर (Ram Ashish body brought to Ballia) मंगलवार को बलिया में उनके पैतृक गांव असनवार लाया गया. शहीद के शव को देखते ही गांव में सभी लोगों की आखें नम हो गयीं. बलिया पुलिस ने शहीद जवान राम अशीष यादव को सलामी दी. इस मौके पर बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, एसएचओ संजय शुक्ला, सीओ सदर शुभ सुचित, एसडीएम सदानंद सरोज समेत नजदीकी गांवों के लोग मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सली हमला हुआ था. इसमें बलिया के रहने वाले सैनिक राम अशीष यादव शहीद हो गये. वह 50 वर्ष के थे. जब ये सूचना उनके गांव पहुंची, तो वहां मातम पसर गया. राम अशीष का परिवार छत्तीसगढ़ में ही रहता है. गाव के लोगों के अनुरोध के कारण शव को सेना पैतृक गांव असनवार लेकर आयी. यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
![Ancestral village Asanwar in Ballia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-02-2024/balliapahuchashdidkoshv_27022024150004_2702f_1709026204_301.jpg)
वहीं शहीद सैनिक के भाई और सेना से रिटायर सूबेदार रामसेवक यादव ने कहा कि भाई को शहीद होने से वह दुखी हैं. उनको गर्व है कि भारत माता की रक्षा करते हुए उनका भाई शहीद हो गया. वर्ष 2022 में भी असनवार गांव के रहने वाले सेना में सूबेदार रामबदन यादव बार्डर पर देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गये थे. अब गांव का एक और लाल देश की रक्षा के लिए शहीद हो गया. सेना के जवान राम अशीष यादव के घर पर सभी की आखें नम दिखीं. शहीद (Martyred soldier Ram Ashish Yadav) के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गयीं.
ये भी पढ़ें- दारोगा ने NRI से की अभद्रता, गाली-गलौज के साथ मारने के लिए उठाया जूता, देखें VIDEO