ETV Bharat / state

शहीद महेंद्र यादव को आठ साल बाद मिला वीरता का राष्ट्रपति पुलिस पदक - martyr Mahendra Yadav

सुल्तानपुर के शहीद महेंद्र यादव (Martyr Mahendra Yadav) के परिवार में मंगलवार को खुशी का अवसर था, लेकिन सभी की आंखें नम थीं. बीएसएफ जवान शहीद महेंद्र यादव की शहादत के आठ साल बाद उन्हें वीरता का राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया है. पदक और प्रशस्ति पत्र मां ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त किया.

शहीद महेंद्र यादव.
शहीद महेंद्र यादव. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 9:49 PM IST

शहीद महेंद्र यादव को वीरता का राष्ट्रपति पुलिस पदक. (Video Credit-Etv Bharat)


सुल्तानपुर: शहीद महेंद्र यादव के परिवार में उनकी शहादत के आठ सालों बाद खुशी का मौका था, हालांकि, सभी की आंखें नम थीं. वजह है मरणोपरांत महेंद्र यादव को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद महेंद्र यादव की मां को पदक और प्रशस्ति पत्र दिया. राष्ट्रपति से सम्मान लेकर परिवार मंगलवार को सुल्तानपुर स्थित पैतृक गांव लौटा तो नम आंखों के बीच शहीद को याद कर सभी गौरवान्वित भी थे.

शहादत पर परिवार को गर्व.
शहादत पर परिवार को गर्व. (Photo Credit-Etv Bharat)


जिले के कादीपुर तहसील अंतर्गत मलिकपुर नोनरा गांव के रामशब्द यादव के पुत्र महेंद्र यादव (23) सात अगस्त 2016 की रात पाकिस्तानी सैनिकों के फायर में जवाबी कार्यवाई में शहीद हो गए थे. इसके उपरांत शहीद के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया था. मुड़िलाडीह तिराहे पर उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी. जहां उनके परिजनों द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण कर महेंद्र यादव की आदमकद की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके अलावा शहीद के याद में राष्ट्रीय पर्व व विभिन्न अवसरों पर स्मारक स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं.

राष्ट्रपति पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करतीं महेंद्र यादव की मां.
राष्ट्रपति पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करतीं महेंद्र यादव की मां. (Photo Credit-Etv Bharat)


पाकिस्तानी आतंकियों से लिया था मोर्चा: सीमा सुरक्षा बल के जारी पत्र के अनुसार 7/8 अगस्त 2016 की मध्यरात्रि 8-10 आतंकवादियों का एक समूह खराब मौसम का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करके एफडीएल भूरीवाला के वाटर पॉइंट तक घुस आया था. 8 अगस्त 2016 को लगभग 05:45 बजे आतंकवादियों ने ड्यूटी पर मोर्चे में मौजूद संतरियों पर ऑटोमेटिक हथियारों से भारी गोलीबारी कर दी. साथ ही पाकिस्तान की एफडीएल हसन ने भी एफडीएल पर फायरिंग शुरू कर दी. ड्यूटी पर तैनात संतरी नं. 110601966 आरक्षक हरिकेश मीना एवं नंबर 131508327 आरक्षक तापस पॉल ने स्थिति को देखते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की और एफआरपी में रहने वाले अन्य जवानों को सतर्क कर दिया. सीमा सुरक्षा बल और 17 सिख रेजीमेंट के शेष जवान, एफआरपी से बाहर आए एवं जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

शहीद महेंद्र यादव का परिवार.
शहीद महेंद्र यादव का परिवार. (Photo Credit-Etv Bharat)

यह भी पढ़ें : President Police Medal : एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा समेत 5 यूपी पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

यह भी पढ़ें : यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

शहीद महेंद्र यादव को वीरता का राष्ट्रपति पुलिस पदक. (Video Credit-Etv Bharat)


सुल्तानपुर: शहीद महेंद्र यादव के परिवार में उनकी शहादत के आठ सालों बाद खुशी का मौका था, हालांकि, सभी की आंखें नम थीं. वजह है मरणोपरांत महेंद्र यादव को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद महेंद्र यादव की मां को पदक और प्रशस्ति पत्र दिया. राष्ट्रपति से सम्मान लेकर परिवार मंगलवार को सुल्तानपुर स्थित पैतृक गांव लौटा तो नम आंखों के बीच शहीद को याद कर सभी गौरवान्वित भी थे.

शहादत पर परिवार को गर्व.
शहादत पर परिवार को गर्व. (Photo Credit-Etv Bharat)


जिले के कादीपुर तहसील अंतर्गत मलिकपुर नोनरा गांव के रामशब्द यादव के पुत्र महेंद्र यादव (23) सात अगस्त 2016 की रात पाकिस्तानी सैनिकों के फायर में जवाबी कार्यवाई में शहीद हो गए थे. इसके उपरांत शहीद के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया था. मुड़िलाडीह तिराहे पर उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी. जहां उनके परिजनों द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण कर महेंद्र यादव की आदमकद की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके अलावा शहीद के याद में राष्ट्रीय पर्व व विभिन्न अवसरों पर स्मारक स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं.

राष्ट्रपति पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करतीं महेंद्र यादव की मां.
राष्ट्रपति पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करतीं महेंद्र यादव की मां. (Photo Credit-Etv Bharat)


पाकिस्तानी आतंकियों से लिया था मोर्चा: सीमा सुरक्षा बल के जारी पत्र के अनुसार 7/8 अगस्त 2016 की मध्यरात्रि 8-10 आतंकवादियों का एक समूह खराब मौसम का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करके एफडीएल भूरीवाला के वाटर पॉइंट तक घुस आया था. 8 अगस्त 2016 को लगभग 05:45 बजे आतंकवादियों ने ड्यूटी पर मोर्चे में मौजूद संतरियों पर ऑटोमेटिक हथियारों से भारी गोलीबारी कर दी. साथ ही पाकिस्तान की एफडीएल हसन ने भी एफडीएल पर फायरिंग शुरू कर दी. ड्यूटी पर तैनात संतरी नं. 110601966 आरक्षक हरिकेश मीना एवं नंबर 131508327 आरक्षक तापस पॉल ने स्थिति को देखते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की और एफआरपी में रहने वाले अन्य जवानों को सतर्क कर दिया. सीमा सुरक्षा बल और 17 सिख रेजीमेंट के शेष जवान, एफआरपी से बाहर आए एवं जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

शहीद महेंद्र यादव का परिवार.
शहीद महेंद्र यादव का परिवार. (Photo Credit-Etv Bharat)

यह भी पढ़ें : President Police Medal : एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा समेत 5 यूपी पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

यह भी पढ़ें : यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.