ETV Bharat / state

शहीद बीएसएफ जवान पंचतत्व में विलीन, कटिहार में सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम सलामी - MARTYR BSF JAWAN

कटिहार के लाल जम्मू कश्मीर BSF में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई-

Etv Bharat
कटिहार के लाल शहीद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 10:28 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार के रहने वाले बीएसएफ के जवान की कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ लाया गया और काढ़ागोला घाट पर शहीद जवान को सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी गई.

कटिहार के लाल को अंतिम सलाम : शहीद बीएसएफ जवान राजेश कुमार भारती कश्मीर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उनका देहांत हो गया. उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान के जरिए कश्मीर से दिल्ली पहुंचाया गया जहां से हवाई जहाज कसे पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचा फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए उनके पैतृक गांव पहुंचा.

कटिहार के लाल को अंतिम सलाम (Etv Bharat)

कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा. लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. अपने लाल को देखने के लिए इलाके के लोग आतुर थे. पूरे सम्मान के साथ राजेश कुमार को अंतिम विदाई दी गई.

सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन : काढ़ागोला गंगाघाट पर मुखाग्नि देकर जवान पंचतत्व में विलीन हुए. इस दौरान बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि हमसभी ने अपने एक कर्तव्यनिष्ठ जवान को खो दिया. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह दें. इस मौके पर बरारी अंचल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें-

कटिहार : बिहार के कटिहार के रहने वाले बीएसएफ के जवान की कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ लाया गया और काढ़ागोला घाट पर शहीद जवान को सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी गई.

कटिहार के लाल को अंतिम सलाम : शहीद बीएसएफ जवान राजेश कुमार भारती कश्मीर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उनका देहांत हो गया. उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान के जरिए कश्मीर से दिल्ली पहुंचाया गया जहां से हवाई जहाज कसे पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचा फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए उनके पैतृक गांव पहुंचा.

कटिहार के लाल को अंतिम सलाम (Etv Bharat)

कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा. लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. अपने लाल को देखने के लिए इलाके के लोग आतुर थे. पूरे सम्मान के साथ राजेश कुमार को अंतिम विदाई दी गई.

सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन : काढ़ागोला गंगाघाट पर मुखाग्नि देकर जवान पंचतत्व में विलीन हुए. इस दौरान बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि हमसभी ने अपने एक कर्तव्यनिष्ठ जवान को खो दिया. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह दें. इस मौके पर बरारी अंचल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.