कुचामनसिटी: नावां उप जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना दिया. परिजनों ने मृतक गीता के शव का पोस्टमार्टम कराने से पहले चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक गीता के भाई गजेंद्र कुमावत का आरोप है कि डॉक्टर ने गीता के इलाज में लापरवाही बरती है. इसलिए उसकी मौत का जिम्मेदार चिकित्सक है. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनको राजकीय सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजाराम प्रजापति, खारिया सरपंच देवीलाल भी धरने में शरीक हुए और तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल के साथ परिजनों की वार्ता में उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी. पहले दौर की वार्ता में सहमति ना बन पाने से वार्ता विफल हो गई.
पढ़ें: Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन
थानाधिकारी नंद लाल ने कहा कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजकीय उप जिला जिला अस्पताल बीसीएमएचओ सौरभ जैन ने बताया कि वार्तालाप चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. अगर डॉक्टर की लापरवाही है, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्य की जाएगी.
थाना प्रभारी नन्दलाल ने बताया कि महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना पर तुरंत अस्पताल पहुंच गए. काफी देर तक परिजनों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने और कुछ देर बाद उनके समाज के लोग भी इकट्ठे हो गए. पीएम के लिए उनसे वार्तालाप की गई है, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं मानी. समझाइश अभी भी चल रही है. मेडिकल बोर्ड से ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.