नालंदा: बिहार के नालंदा में खुदखुशी का मामला सामने आया है. जहां 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना खुदागंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जबकि पुलिस ने बताया कि विवाहिता का जीजा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच विवाद होने के बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाया.
नालंदा में महिला ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी. पति-पत्नी के बीच कुछ महीनों तक रिश्ता ठीक से नहीं चला रहा था. उसके बाद पति, देवर, ननद और सास मिलकर दहेज में दो लाख रुपए की और मांग करने लगा. इतना ही नहीं उसके साथ बेरहमी से मारपीट भा करने लगे. इसके चलते विवाहिता ज़्यादा समय अपने मायके में ही रहती थी.
"प्रथम दृष्टया विवाहिता घर में फंदे से लटककर खुदकुशी की है. विवाहिता का अपने जीजा से एक से डेढ़ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संभवतः उसी को लेकर फोन पर दोनों के बीच विवाद हुआ तो खुदकुशी कर ली है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -जय प्रकाश नारायण, एसआई, खुदागंज थानाध्यक्ष
एक महीने पहले गई थी ससुराल: परिजनों ने बताया कि अभी हाल ही एक महीने पहले अपने ससुराल गई थी. इसी बात को लेकर रात भी विवाद हुआ तो पति घर के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पहले मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर घर के सभी लोग फरार हो गये. आरोपी पति प्रदेश में मजदूरी करता है, जबकि मृतका की सास मुख्यालय बिहारशरीफ के किसी निजी क्लीनिक में भर्ती है, जिसे बेटा लेकर है और ननद घटना आंगनबाड़ी केंद्र काम करती है.
ये भी पढ़ें
नालंदा में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप
नालंदा में महिला ने की आत्महत्या, शादी के 10 साल बाद भी संतान नहीं होने से थी दुखी