ETV Bharat / state

मिर्जापुर में शादीशुदा प्रेमी जोड़े की लाॅज में हुई मुलाकात, युवक की आत्महत्या की खबर सुनकर महिला ने भी दी जान - MIRZAPUR NEWS

MIRZAPUR NEWS : लाॅज से महिला के जाने के बाद युवक ने सुसाइड किया.

ETV BHARAT की पहल
ETV BHARAT की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 1:20 PM IST

मिर्जापुर : जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के विंध्याचल धाम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले दोनों एक लॉज में पहुंचे थे. लॉज में ठहरने के बाद प्रेमिका निकलकर चली गई, जिसके बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर प्रेमिका ने भी आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV BHARAT की पहल
ETV BHARAT की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में सोमवार को शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों करीब सुबह 11 बजे के आस-पास एक लाॅज में ठहरे थे. जिसके कुछ देर बाद महिला अचानक लाॅज से चली गई. काफी देर तक युवक के रूम से निकलने पर देखा गया तो युवक का शव रूम के अंदर पड़ा था. लाॅज के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. इसी दौरान लाॅज में आई महिला ने भी थोड़ी देर बाद आत्महत्या की कोशिश की. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



एएसपी सिटी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि विंध्याचल धाम के एक लॉज में युवक ठहरा हुआ था, जिसका शव रूम में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो पता चला मृतक सफाईकर्मी है, जिसका नाम संतोष कुमार है. युवक देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सफाईकर्मी एक महिला के साथ लॉज में रुका था. महिला लापता हो गई थी. सफाईकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही महिला ने भी आत्महत्या कर ली. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बेंगलुरु कैब ड्राइवर का खौफनाक कदम! पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : दरोगा के घर पर युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका के साथ हरियाणा से ला रही थी पुलिस

मिर्जापुर : जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के विंध्याचल धाम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले दोनों एक लॉज में पहुंचे थे. लॉज में ठहरने के बाद प्रेमिका निकलकर चली गई, जिसके बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर प्रेमिका ने भी आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV BHARAT की पहल
ETV BHARAT की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में सोमवार को शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों करीब सुबह 11 बजे के आस-पास एक लाॅज में ठहरे थे. जिसके कुछ देर बाद महिला अचानक लाॅज से चली गई. काफी देर तक युवक के रूम से निकलने पर देखा गया तो युवक का शव रूम के अंदर पड़ा था. लाॅज के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. इसी दौरान लाॅज में आई महिला ने भी थोड़ी देर बाद आत्महत्या की कोशिश की. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



एएसपी सिटी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि विंध्याचल धाम के एक लॉज में युवक ठहरा हुआ था, जिसका शव रूम में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो पता चला मृतक सफाईकर्मी है, जिसका नाम संतोष कुमार है. युवक देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सफाईकर्मी एक महिला के साथ लॉज में रुका था. महिला लापता हो गई थी. सफाईकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही महिला ने भी आत्महत्या कर ली. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बेंगलुरु कैब ड्राइवर का खौफनाक कदम! पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : दरोगा के घर पर युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका के साथ हरियाणा से ला रही थी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.