ETV Bharat / state

त्योहार पर खरीदारी की बड़ी उम्मीद, ग्राहकों से बाजार रौनक - Navratri 2024 - NAVRATRI 2024

नवरात्र और त्योहारी मौसम को देखते हुए रांची के बाजार सज जुके हैं. लोग नए कपड़े और अन्य सामान खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं.

markets of Ranchi
रांची के बाजार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 4:48 PM IST

रांची: नवरात्र शुरू होते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है. इस बार राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न शहरों में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए कारोबार बंपर होने की उम्मीद है. यही वजह है कि इस बार व्यापार जगत से जुड़े कारोबारी हर रेंज के सामान बाजार में लाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं. दशहरा के मौके पर आमतौर पर लोग फैंसी चीजों के साथ कपड़े, लाह की चूड़ियां, वाहन व अन्य घरेलू सामान खरीदना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली सज गई है.

दुकानों में लाह की चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक एक से बढ़कर एक रेंज के फैंसी आइटम सज गए हैं. साड़ियों से लेकर लड़कियों और बच्चों के लिए बने फैंसी कपड़े ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं. दुकानदार सारा कहती हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों का मूड खरीदारी के लिए अच्छा दिख रहा है. इस साल नवरात्र शुरू होते ही अच्छी बिक्री हुई है. दशहरा की खरीदारी करने रंगरेज गली पहुंची शोभना कहती हैं कि हर बार की तरह इस बार भी वह अपने बच्चों के कपड़ों के साथ-साथ अपने लिए साड़ी खरीदने निकली हैं.

त्योहार पर खरीदारी की बड़ी उम्मीद (ईटीवी भारत)

नवरात्र से लेकर धनतेरस तक होता है हजारों करोड़ का कारोबार

अन्य शहरों की तरह रांची में भी त्योहार के दौरान खूब खरीदारी हुई. कपड़े, कार और आभूषणों की बंपर बिक्री हुई. अकेले सर्राफा बाजार से झारखंड में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीब एक महीने के इस त्योहारी सीजन में कितना कारोबार होता होगा.

markets of Ranchi
ईटीवी भारत ग्राफिक्स (ईटीवी भारत)

इस साल झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ​​ग्राहकों के उत्साह और खरीदारी की उनकी इच्छाशक्ति में बढ़ोतरी की बात करते हुए कहते हैं कि इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 15 फीसदी अधिक कारोबार होने की संभावना है. इसके पीछे वजह कोरोना के बाद लोगों की जीवनशैली में धीरे-धीरे आ रहा बदलाव और उनकी खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी है. हालांकि, चुनावी सरगर्मी के बीच इस बार आए त्योहार की खुशी ने बाजार को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

रांची में मयूर पैलेस जैसे पंडाल में विराजेंगी मां भगवती! - Durga Pooja 2024

रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर में मां शैलपुत्री की हुई पूजा - Chhinnamastike temple of Rajrappa

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

रांची: नवरात्र शुरू होते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है. इस बार राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न शहरों में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए कारोबार बंपर होने की उम्मीद है. यही वजह है कि इस बार व्यापार जगत से जुड़े कारोबारी हर रेंज के सामान बाजार में लाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं. दशहरा के मौके पर आमतौर पर लोग फैंसी चीजों के साथ कपड़े, लाह की चूड़ियां, वाहन व अन्य घरेलू सामान खरीदना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली सज गई है.

दुकानों में लाह की चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक एक से बढ़कर एक रेंज के फैंसी आइटम सज गए हैं. साड़ियों से लेकर लड़कियों और बच्चों के लिए बने फैंसी कपड़े ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं. दुकानदार सारा कहती हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों का मूड खरीदारी के लिए अच्छा दिख रहा है. इस साल नवरात्र शुरू होते ही अच्छी बिक्री हुई है. दशहरा की खरीदारी करने रंगरेज गली पहुंची शोभना कहती हैं कि हर बार की तरह इस बार भी वह अपने बच्चों के कपड़ों के साथ-साथ अपने लिए साड़ी खरीदने निकली हैं.

त्योहार पर खरीदारी की बड़ी उम्मीद (ईटीवी भारत)

नवरात्र से लेकर धनतेरस तक होता है हजारों करोड़ का कारोबार

अन्य शहरों की तरह रांची में भी त्योहार के दौरान खूब खरीदारी हुई. कपड़े, कार और आभूषणों की बंपर बिक्री हुई. अकेले सर्राफा बाजार से झारखंड में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीब एक महीने के इस त्योहारी सीजन में कितना कारोबार होता होगा.

markets of Ranchi
ईटीवी भारत ग्राफिक्स (ईटीवी भारत)

इस साल झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ​​ग्राहकों के उत्साह और खरीदारी की उनकी इच्छाशक्ति में बढ़ोतरी की बात करते हुए कहते हैं कि इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 15 फीसदी अधिक कारोबार होने की संभावना है. इसके पीछे वजह कोरोना के बाद लोगों की जीवनशैली में धीरे-धीरे आ रहा बदलाव और उनकी खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी है. हालांकि, चुनावी सरगर्मी के बीच इस बार आए त्योहार की खुशी ने बाजार को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

रांची में मयूर पैलेस जैसे पंडाल में विराजेंगी मां भगवती! - Durga Pooja 2024

रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर में मां शैलपुत्री की हुई पूजा - Chhinnamastike temple of Rajrappa

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.