पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर सक्रिय टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव स्थानीय कैडर का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां और माओवादियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार राजेंद्र और विष्णु ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चार देसी बंदूक, दो लोहे का बैरल, भरठुआ बंदूक में भरे जाने वाले बारुद, छर्रा बरामद किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले पलामू के कालापहाड़ के इलाके में नितेश यादव के दस्ते ने आधा दर्जन वाहनों को फूंका था, एक मोबाइल टावर के निर्माण कार्य को भी रोका. दोनों घटनाओं में नितेश यादव ने स्थानीय कैडर का इस्तेमाल किया था. ये हथियार हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए थे.
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ने बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र भुइयां दोनों हिंसक घटनाओं में शामिल रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग गया था. वापस लौट के बाद राजेंद्र फिर से दस्ता को सक्रिय करने के फिराक था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी जिसके बाद छापेमारी कर राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर माओवादियों के हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि विष्णु विश्वकर्मा माओवादियों के लिए हथियार बनाता है और उसकी मरम्मत भी करता है.
माओवादियों के हथियार छुपाने वाले कई फरार
माओवादी नितेश यादव के दस्ते का हथियार छुपाने वाले कई कैडर फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर के रहने वाले कर्मदेव भुइयां, उपेंद्र भुइयां, राजेश कुमार रवि घर से भी हथियार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि सबकी भूमिका की जांच चल रही, गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी चल रही है. अभियान में सीआरपीएफ 172 बटालियन के साथ एसडीपीओ हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- फेक वेबपेज बनाकर युवती से ठग लिए थे लाखों रुपए, सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Cyber Crime In Jharkhand