ETV Bharat / state

इनामी माओवादी नितेश स्थानीय कैडर का कर रहा इस्तेमाल, कमांडर के साथ नक्सलियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाला भी गिरफ्तार - Naxalite commander arrested - NAXALITE COMMANDER ARRESTED

Naxalite arrested in Palamu. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां के साथ नक्सलियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाला गिरफ्तार किया गया है.

Maoist commander Rajendra Bhuiyan along with Naxalites weapon mechanic arrested in Palamu
पलामू में माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां के साथ नक्सलियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 5:51 PM IST

पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर सक्रिय टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव स्थानीय कैडर का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां और माओवादियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार राजेंद्र और विष्णु ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चार देसी बंदूक, दो लोहे का बैरल, भरठुआ बंदूक में भरे जाने वाले बारुद, छर्रा बरामद किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले पलामू के कालापहाड़ के इलाके में नितेश यादव के दस्ते ने आधा दर्जन वाहनों को फूंका था, एक मोबाइल टावर के निर्माण कार्य को भी रोका. दोनों घटनाओं में नितेश यादव ने स्थानीय कैडर का इस्तेमाल किया था. ये हथियार हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए थे.

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ने बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र भुइयां दोनों हिंसक घटनाओं में शामिल रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग गया था. वापस लौट के बाद राजेंद्र फिर से दस्ता को सक्रिय करने के फिराक था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी जिसके बाद छापेमारी कर राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर माओवादियों के हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि विष्णु विश्वकर्मा माओवादियों के लिए हथियार बनाता है और उसकी मरम्मत भी करता है.

माओवादियों के हथियार छुपाने वाले कई फरार

माओवादी नितेश यादव के दस्ते का हथियार छुपाने वाले कई कैडर फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर के रहने वाले कर्मदेव भुइयां, उपेंद्र भुइयां, राजेश कुमार रवि घर से भी हथियार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि सबकी भूमिका की जांच चल रही, गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी चल रही है. अभियान में सीआरपीएफ 172 बटालियन के साथ एसडीपीओ हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- टॉप माओवादी राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार, चार हथियार भी बरामद, 10 लाख के इनामी नितेश दस्ते का है सदस्य - Maoist Rajendra Bhuiyan arrested

इसे भी पढ़े- टोंटो पुलिस को सफलताः मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गए डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने किया नष्ट - Police recovered detonators

इसे भी पढ़ें- फेक वेबपेज बनाकर युवती से ठग लिए थे लाखों रुपए, सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Cyber Crime In Jharkhand

पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर सक्रिय टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव स्थानीय कैडर का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां और माओवादियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार राजेंद्र और विष्णु ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चार देसी बंदूक, दो लोहे का बैरल, भरठुआ बंदूक में भरे जाने वाले बारुद, छर्रा बरामद किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले पलामू के कालापहाड़ के इलाके में नितेश यादव के दस्ते ने आधा दर्जन वाहनों को फूंका था, एक मोबाइल टावर के निर्माण कार्य को भी रोका. दोनों घटनाओं में नितेश यादव ने स्थानीय कैडर का इस्तेमाल किया था. ये हथियार हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए थे.

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ने बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र भुइयां दोनों हिंसक घटनाओं में शामिल रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग गया था. वापस लौट के बाद राजेंद्र फिर से दस्ता को सक्रिय करने के फिराक था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी जिसके बाद छापेमारी कर राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर माओवादियों के हथियार मरम्मत करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि विष्णु विश्वकर्मा माओवादियों के लिए हथियार बनाता है और उसकी मरम्मत भी करता है.

माओवादियों के हथियार छुपाने वाले कई फरार

माओवादी नितेश यादव के दस्ते का हथियार छुपाने वाले कई कैडर फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर के रहने वाले कर्मदेव भुइयां, उपेंद्र भुइयां, राजेश कुमार रवि घर से भी हथियार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि सबकी भूमिका की जांच चल रही, गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी चल रही है. अभियान में सीआरपीएफ 172 बटालियन के साथ एसडीपीओ हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- टॉप माओवादी राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार, चार हथियार भी बरामद, 10 लाख के इनामी नितेश दस्ते का है सदस्य - Maoist Rajendra Bhuiyan arrested

इसे भी पढ़े- टोंटो पुलिस को सफलताः मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गए डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने किया नष्ट - Police recovered detonators

इसे भी पढ़ें- फेक वेबपेज बनाकर युवती से ठग लिए थे लाखों रुपए, सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Cyber Crime In Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.