बीजापुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नक्सली हमले की साजिश रचते चार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. बीजापुर में माओवादी नक्सली हमले की साजिश की प्लानिंग कर रहे थे. जिले के पुलिस बल के जवानों ने समय रहते माओवादियों की इस साजिश को विफल करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बीजापुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. सोमवार को सुरक्षाबलों और पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है.
किन नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार?: सुरक्षाबलों ने जिन चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें संतु हेमला, मितु हेमला, सन्नू तेलम और कमलू हेमला शामिल हैं. सभी माओवादियों को सोमवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. यहां के चिहाका गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. उस समय सबको अरेस्ट किया गया. जब डीआरजी और जिले की फोर्स टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
नक्सलियों के पास से क्या मिला?: सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के कब्जे से पर्चे, बैनर और धारदार हथियार मिले हैं. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने यह खुलासा किया है कि वह सुरक्षाबलों की टोह लेने के लिए निकले थे. इसके साथ ही जवानों को अकेले में पाए जाने पर उनको मारने की योजना भी थी. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
दो दिनों में आठ नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में दो दिनों के अंदर आठ नक्सलियों की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों ने की है. सोमवार को ही बीजापुर के दो अलग अलग स्थानों से चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें मिरतुर से तीन माओवादी गिरफ्तार किए गए. जबकि तर्रेम से एक नक्सली पकड़ा गया था. अब पुलिस ने एक बार फिर खुलासा किया है कि भैरमगढ़ से चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.