ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की साजिश फेल, चार नक्सली गिरफ्तार - BIJAPUR ANTI NAXAL CAMPAIGN

राज्य में नक्सली हमले की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बीजापुर पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

BIJAPUR ANTI NAXAL CAMPAIGN
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की साजिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 11:07 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नक्सली हमले की साजिश रचते चार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. बीजापुर में माओवादी नक्सली हमले की साजिश की प्लानिंग कर रहे थे. जिले के पुलिस बल के जवानों ने समय रहते माओवादियों की इस साजिश को विफल करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बीजापुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. सोमवार को सुरक्षाबलों और पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है.

किन नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार?: सुरक्षाबलों ने जिन चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें संतु हेमला, मितु हेमला, सन्नू तेलम और कमलू हेमला शामिल हैं. सभी माओवादियों को सोमवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. यहां के चिहाका गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. उस समय सबको अरेस्ट किया गया. जब डीआरजी और जिले की फोर्स टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

नक्सलियों के पास से क्या मिला?: सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के कब्जे से पर्चे, बैनर और धारदार हथियार मिले हैं. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने यह खुलासा किया है कि वह सुरक्षाबलों की टोह लेने के लिए निकले थे. इसके साथ ही जवानों को अकेले में पाए जाने पर उनको मारने की योजना भी थी. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

दो दिनों में आठ नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में दो दिनों के अंदर आठ नक्सलियों की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों ने की है. सोमवार को ही बीजापुर के दो अलग अलग स्थानों से चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें मिरतुर से तीन माओवादी गिरफ्तार किए गए. जबकि तर्रेम से एक नक्सली पकड़ा गया था. अब पुलिस ने एक बार फिर खुलासा किया है कि भैरमगढ़ से चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर डबल कामयाबी, खूंखार नक्सली देवा के शागिर्द सहित चार नक्सलियों का सरेंडर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नक्सली हमले की साजिश रचते चार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. बीजापुर में माओवादी नक्सली हमले की साजिश की प्लानिंग कर रहे थे. जिले के पुलिस बल के जवानों ने समय रहते माओवादियों की इस साजिश को विफल करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बीजापुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. सोमवार को सुरक्षाबलों और पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है.

किन नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार?: सुरक्षाबलों ने जिन चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें संतु हेमला, मितु हेमला, सन्नू तेलम और कमलू हेमला शामिल हैं. सभी माओवादियों को सोमवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. यहां के चिहाका गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. उस समय सबको अरेस्ट किया गया. जब डीआरजी और जिले की फोर्स टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

नक्सलियों के पास से क्या मिला?: सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के कब्जे से पर्चे, बैनर और धारदार हथियार मिले हैं. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने यह खुलासा किया है कि वह सुरक्षाबलों की टोह लेने के लिए निकले थे. इसके साथ ही जवानों को अकेले में पाए जाने पर उनको मारने की योजना भी थी. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

दो दिनों में आठ नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में दो दिनों के अंदर आठ नक्सलियों की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों ने की है. सोमवार को ही बीजापुर के दो अलग अलग स्थानों से चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें मिरतुर से तीन माओवादी गिरफ्तार किए गए. जबकि तर्रेम से एक नक्सली पकड़ा गया था. अब पुलिस ने एक बार फिर खुलासा किया है कि भैरमगढ़ से चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर डबल कामयाबी, खूंखार नक्सली देवा के शागिर्द सहित चार नक्सलियों का सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.