कटिहार: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटना के बाद गुवाहाटी नई दिल्ली रेलखंड पर कई ट्रेनों के मार्ग को बदलाव कर दिया गया हैं. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली 12424 राजधानी एक्सप्रेस के रूट को भी डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.
एनजेपी उदयपुर को किया गया डाइवर्ट: इस बारे में कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन संख्या 19602 एनजेपी उदयपुर को डाइवर्ट कर एनजेपी सिलीगुड़ी बोरा के रास्ते चलाया जा रहा हैं, जबकि डिब्रूगढ़ नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 12424 डाउन डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया हैं.
![Kanchanjungha Express Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2024/bh-kyr-raj-01-train-avb-bh-10009_18062024095754_1806f_1718684874_229.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस के बदले रूट: मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन संख्या 16666 अगरतला आरकेएमभी स्पेशल ट्रेन के रूट में भी बदलाव किए गए हैं. गाड़ी संख्या 12377 सियालदह एनक्युक्यू पदातिक एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है. डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22301 हावड़ा एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई लोकल ट्रेन हैं, जिसके परिचालन मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं.
![Kanchanjungha Express Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2024/bh-kyr-raj-01-train-avb-bh-10009_18062024095754_1806f_1718684874_338.jpg)
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा: यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी जो सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है, जबकि 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. वहीं रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.